Kanpur Kidnapping Case : फिरौती दिलाने में निलंबित थाना प्रभारी और खनन माफिया की बातचीत वायरल

आडियो में वह खनन माफिया से डीलिंग करते हुए सुनाई दिए क्षेत्र में गाड़ी पकडऩे पर छुड़वाने का दे रहे हैं आश्वासन।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:18 AM (IST)
Kanpur Kidnapping Case : फिरौती दिलाने में निलंबित थाना प्रभारी और खनन माफिया की बातचीत वायरल
Kanpur Kidnapping Case : फिरौती दिलाने में निलंबित थाना प्रभारी और खनन माफिया की बातचीत वायरल

कानपुर, जेएनएन। बर्रा में अपहर्ताओं को पीडि़त परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती दिलवाने में चॢचत चल रहे बर्रा के थाना प्रभारी रणजीत राय को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। हालांकि उनका सोशल मीडिया पर एक खनन माफिया के साथ बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बातचीत में दूसरा व्यक्ति अवैध खनन का काम करने वाला फतेहपुर निवासी भदौरिया का खास बताया जा रहा है। इस ऑडियो में रणजीत राय अवैध खनन माफिया से बातचीत में डीलिंग करते हुए सुनाई दे रहे है। वह खनन माफिया को यह आश्वासन दे रहे हैं कि उनके थाना क्षेत्र में अगर कोई भी गाड़ी पकड़ता है तो वह देख लेंगे।

वायरल ऑडियो में ये हुई बातचीत

खनन माफिया- हेलो

रणजीत राय- उनकी रिकाॄडग रखे हो।

खनन माफिया- भइया डायरेक्ट मिलने गए थे चौकी।

रणजीत राय- हां

खनन माफिया- तो यही बोल रहे तो हमने कहा भइया से बात कर लें।

रणजीत राय- हां, अभी गए थे।

खनन माफिया- हां अभी गए थे।

रणजीत राय- अच्छा।

खनन माफिया- बोल रहे थे कि दिन में तुम एसएचओ साहब से मिलने गए थे। तुम ही थे ना तो हमने कहा हां। कहने लगे क्या बात हुई तो हमने कहा भइया से बात हो गई। तो कहने लगे भइया से क्या। एसएचओ साहब चाहेंगे तो चलवा लेंगे। जब तक हमारे क्षेत्र में डालोगे तो हमारा बनता है।

रणजीत राय- हां

खनन माफिया- तो कहते है ऐसे नहीं चल पाएगा। ज्यादा करेंगे तो हम 112 डॉयल करवा देंगे। खनन का एक नंबर दिखाया। खनन बाबू या किसी और का।

रणजीत राय- हां। कौन कह रहे थे सुभाष कह रहे थे।

खनन माफिया- हां-हां। तो कह रहे थे कि हम खनन बाबू को बुलाकर रिपोर्ट करवा देंगे।

रणजीत राय- अच्छा ठीक है तुम कह दो रिपोर्ट दर्ज करवा दो।

खनन माफिया- तो वही ठीक है तो हमने अभिलाष भइया को बताया तो उन्होंने आपसे बताने के लिए कहा। तो हमने कहा कि भइया को बता दें।

रणजीत राय- नहीं-नहीं तुम करो। खनन बुला लेने दो। देखते हैं हम, क्या करते हैं।

खनन माफिया- ठीक है भइया है हम गाड़ी भेज लें।

रणजीत राय- हां ठीक है।

खनन माफिया- पकड़ेंगे तो हम फोन करेंगे।

रणजीत राय- हां ठीक है, ठीक है।

खनन माफिया- प्रणाम भइया।

रणजीत राय- प्रणाम। 

chat bot
आपका साथी