नौ थानों में हुई एसआइ महिला सुरक्षा की नियुक्ति

- मिशन शक्ति योजना के तहत पुलिस आयुक्त ने दिए थे निर्देश - सभी थानों में बनाया जा रहा मिशन श्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:10 AM (IST)
नौ थानों में हुई एसआइ महिला सुरक्षा की नियुक्ति
नौ थानों में हुई एसआइ महिला सुरक्षा की नियुक्ति

- मिशन शक्ति योजना के तहत पुलिस आयुक्त ने दिए थे निर्देश

- सभी थानों में बनाया जा रहा मिशन शक्ति कक्ष, होगा प्रशिक्षण जासं, कानपुर : मुख्यमंत्री की ओर से चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत मंगलवार को साउथ जोन के नौ थानों में उप निरीक्षक (महिला सुरक्षा) की नियुक्ति कर दी गई। तैनाती के साथ ही सभी दारोगाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों के संबध में प्रशिक्षण भी दिया गया। इधर, काकादेव थाने में भी तैनात महिला दारोगा को यह जिम्मेदारी दी गई है। महिला दारोगाओं की संख्या कम होने के कारण कुछ थानों में पुरुष दारोगा को भी यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन शिकायत सुनने के लिए महिला कांस्टेबल रहेंगी।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए महिला अपराधों की रोकथाम और उनकी शिकायतों के निस्तारण के लिए हर थाने में एसआइ (महिला सुरक्षा) की तैनाती के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सभी जोन के डीसीपी को इस बाबत निर्देश दिए। मंगलवार को डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने नौ उप निरीक्षकों की नियुक्ति साउथ जोन के सभी थानों में कर दी। उन्हें शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं से पुलिस के व्यवहार के बारे में भी बताया। कहा कि पीड़िता से पुलिसकर्मी की तरह नहीं, बल्कि मां, बहन, बेटी या दोस्त बनकर बात सुनें। उन्होंने कहा कि जल्द ही उपनिरीक्षक महिला सुरक्षा के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने हर थाने में एक मिशन शक्ति कक्ष भी बनाने के लिए कहा है।

chat bot
आपका साथी