बहन के हत्यारोपी किशोर की अपील खारिज

जेएनएन कानपुर प्रेम विवाह करने वाली बहन की हत्या के आरोपित किशोर की विशेष न्यायाधीश ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:57 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:57 AM (IST)
बहन के हत्यारोपी किशोर की अपील खारिज
बहन के हत्यारोपी किशोर की अपील खारिज

जेएनएन, कानपुर : प्रेम विवाह करने वाली बहन की हत्या के आरोपित किशोर की विशेष न्यायाधीश पॉक्सो राजवीर सिंह ने क्रिमिनल अपील खारिज कर दी। किशोर की निचली कोर्ट से जमानत पहले ही खारिज हो चुकी है। उक्त आदेश के खिलाफ किशोर ने पॉक्सों कोर्ट में जमानत के लिए क्रिमिनल अपील दाखिल की थी। सहायक शासकीय अधिवक्ता सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि महाराजपुर के टिकरिया गांव निवासी धर्मवीर सिंह यादव ने गांव की रीमा पाल से प्रेम विवाह किया था। रीमा के घर वाले इस विवाह के खिलाफ थे। इसी से चिढ़कर रीमा के पिता चमनलाल, चाचा चंदे लाल, भाई देवेश ने छोटे भाई के साथ मिलकर 26 दिसंबर 2019 को रीमा की हत्या कर दी। दो दिन बाद 28 दिसंबर को रीमा का शव महाराजपुर के सीवर टैंक में मिला था। इसी मामले में छोटे भाई ने क्रिमिनल अपील की थी। दुष्कर्म के आरोपित की जमानत अर्जी खारिज, कानपुर : किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपित युवक की दूसरी जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश पॉक्सो राजवीर सिंह ने खारिज कर दी। एडीजीसी के मुताबिक काकादेव निवासी किशोरी को 31 अक्टूबर 2020 को नवीन नगर निवासी सूरज कठेरिया शादी का झांसा देकर साथ ले गया था। पिता की तहरीर पर काकादेव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सात मार्च 2021 को सूरज को जेल भेजा था। इस मामले में सूरज की पहली जमानत अर्जी 26 मार्च को खारिज हो चुकी है। सूरज ने दूसरी जमानत अर्जी किशोरी के बयानों के आधार पर दाखिल की थी। कातिलाना हमले में घायल सीओडी कर्मी की मौत, कानपुर : डेढ़ माह पूर्व कातिलाना हमले में घायल हुए कल्याणपुर निवासी 59 वर्षीय सीओडी कर्मी गौतम सिंह की सोमवार देर शाम उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। गौतम सिंह, पत्नी मधु व दो बेटों सौरभ और गौरव के साथ राजकीय उन्नयन बस्ती में रहते थे। बेटे गौरव ने बताया कि 28 फरवरी को वह बुद्धा पार्क रोड पर प्लॉट पर कब्जे की सूचना मिलने पर पहुंचा थे। आरोप है कि वहां वीडियो बनाने पर कॉलोनी निवासी डिफेंसकर्मी संतोष, एयरफोर्स के रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश, रिटायर्ड डिफेंसकर्मी रमेश कुमार, यूको बैंक में तैनात रामेश्वर उर्फ कालू, दुकानदार बाबर, संतोष की पत्नी भारती, उनके बेटे आशू, विशाल व राजो ने लाठी डंडे, ईंट पत्थर से हमला कर दिया था। सूचना पाकर पिता गौतम व व भाई सौरभ बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। पिता के सिर पर गहरी चोट आई थी। उन्हें हैलट अस्पताल और वहां से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार रात गौतम सिंह की मौत हो गई। इधर, मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुधाकर ने बताया कि घटना के बाद हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट लिखी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाई जाएगी। हमलावरों की तलाश की जा रही है। शराब ठेके के बाहर पड़ा मिला होमगार्ड का शव, कानपुर : नौबस्ता में मंगलवार सुबह शराब ठेके के बाहर होमगार्ड का शव पड़ा मिला। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी तो पत्नी भतीजे संग मौके पर पहुंची। सिर, आंख के आसपास चोट होने से स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस दुर्घटना में मौत होने की आशंका जता रही है। नौबस्ता के दीनदयालपुरम निवासी 45 वर्षीय अनूप शुक्ल होमगार्ड थे। परिवार में पत्नी नीलम व भतीजा शिवम हैं। मंगलवार को अनूप का शव नौबस्ता के विराट नगर के देसी शराब ठेके के बाहर पड़ा मिला। नीलम ने बताया कि पंचायत चुनाव में पति की ड्यूटी लगी थी, जिसके लिए आमद कराने वह सोमवार को किदवई नगर स्थित डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कालेज गए थे। रात नौ बजे उनकी पति से मोबाइल पर बात हुई थी। तब अनूप ने घर लौटने की बात कही थी, पर वह वापस नहीं लौटे। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव मिलने की सूचना दी। सिर, आंख, नाक व माथे पर चोट होने से पुलिस का मानना है कि किसी वाहन की टक्कर से चोट आई होगी, जबकि स्वजन पीटकर हत्या के बाद शव फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सुबूत जुटाए हैं। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है। थाना प्रभारी नौबस्ता सतीश कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैन और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, घाटमपुर : साढ़ थानाक्षेत्र के जहानाबाद रोड में एक पेट्रोल पंप के पास पिकअप और वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नर्वल थाना क्षेत्र के मडीलवा गाव के निवासी पुत्तन, रामचंद्र, मनोज, हरिश्चंद्र व इंद्रेश एक शादी समारोह में जहानाबाद वैन से गए थे। मंगलवार देर रात वापस घर लौटते समय साढ़ कस्बा के पेट्रोल पंप के पास जहानाबाद की तरफ जा रही पिकअप से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में बैठे पाचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को भीतरगाव सीएचसी में भर्ती कराया जहा पुत्तन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इंद्रेश को गंभीर हालत में हैलट के लिए रेफर कर दिया है। साढ़ थाना प्रभारी अनूप निगम ने बताया कि पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया है। घटना कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी