अन्न महोत्सव पर हर कार्डधारक से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, कानपुर में राशन दुकानों पर मौजूद रहेंगे सांसद-विधायक

कानपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सभी 1412 दुकानों पर अन्न महोत्सव पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बैनर लगाए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर राशन वितरण का उद्घाटन करेंगे और हर दुकान पर टीवी लगाई जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:52 AM (IST)
अन्न महोत्सव पर हर कार्डधारक से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, कानपुर में राशन दुकानों पर मौजूद रहेंगे सांसद-विधायक
कानपुर में अन्न महोत्सव की तैयारियां तेज हैं।

कानपुर, जेएनएन। अन्न महोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी के माध्यम से हर राशन कार्ड धारक से जुड़ेंगे। वे दस जनपदों में चयनित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित करेंगे।

इस दौरान कार्ड धारकों को राशन के साथ बैग भी बांटे जाएंगे। जिले की सभी 1412 दुकानों पर राशन वितरण किया जाएगा। 24 दुकानों पर सांसद व विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहकर राशन वितरण का उद्घाटन करेंगे। हर दुकान पर टीवी लगेगी और 100 कार्ड धारकों को बुलाया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। व्यवस्थाओं के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

हर यूनिट पर पांच किलोग्राम निश्शुल्क राशन : हर यूनिट पर पांच किलोग्राम निश्शुल्क राशन वितरण किया जाएगा। इसमें तीन किलोग्राम गेहूं व दो किलोग्राम चावल होगा।

यहां उपस्थित रहेंगे जनप्रतिनिधि : औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना सरसौल के अमौली ग्राम सभा में, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार विष्णुपुरी में, सांसद सत्यदेव पचौरी बारादेवी में, सांसद देवेंद्र ङ्क्षसह भोले बारासिरोही कल्याणपुर में, सांसद अशोक रावत चौबेपुर के पारा में, महापौर प्रमिला पांडेय ग्वालटोली में, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण बर्रा में, विधायक भगवती प्रसाद सागर बसंठी में, विधायक अभिजीत ङ्क्षसह सांगा होरा बांगर में, विधायक उपेंद्र पासवान नौरंगा में, विधायक महेश त्रिवेदी गोङ्क्षवद नगर में, विधायक सुरेंद्र मैथानी काकादेव में, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक अशोक नगर में, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई कोपरगंज में राशन की दुकान पर अन्न महोत्सव के दौरान उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन भी राशन की दुकानों पर उपस्थित रहेंगे। 

प्रधानमंत्री इन जनपदों में लाभार्थियों से करेंगे संवाद : सहारनपुर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, सोनभद्र, बहराइच, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, मथुरा, सुल्तानपुर।

chat bot
आपका साथी