जाम में तीन घंटे फंसी रही एंबुलेंस, जख्मी किसान की मौत

किसान पेंशन के लिए फोटो कॉपी करा लौटने के दौरान बाइक की टक्कर से हुआ था गंभीर जख्मी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:26 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:26 AM (IST)
जाम में तीन घंटे फंसी रही एंबुलेंस, जख्मी किसान की मौत
जाम में तीन घंटे फंसी रही एंबुलेंस, जख्मी किसान की मौत

संवाद सहयोगी, घाटमपुर : चिकित्सा विज्ञान में किसी हादसे में जख्मी मरीज के लिए पहला घंटा गोल्डन आवर कहा जाता है। इस दौरान अगर उसे बेहतर इलाज मिलना शुरू हो जाए, तो उसके बचने की संभावना प्रबल हो जाती है। लेकिन मंगलवार शाम बाइक की टक्कर से गंभीर जख्मी किसान की एंबुलेंस तीन घंटे तक सागर राजमार्ग के बिधनू क्षेत्र में लगे भीषण जाम में फंसी रही। जिसके चलते एलएलआर (हैलट) अस्पताल पहुंचने से पहले ही श्रीपाल ने दम तोड़ दिया। राजमार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम में एंबुलेंस फंसना आम बात है, जिसके चलते श्रीपाल जैसे न जाने कितने गंभीर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

सजेती के गांव सूखापुर निवासी किसान 45 वर्षीय श्रीपाल प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिए पासबुक व आधार कार्ड आदि की फोटो कॉपी कराने नगर आए थे। शाम करीब साढ़े 3 बजे साइकिल से घर लौटने के दौरान विकास खंड कार्यालय के सामने एक बाइक सवार उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर जख्मी श्रीपाल को लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। श्रीपाल की हालत ¨चताजनक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया में वक्त गंवाये बगैर उन्हे तत्काल ही एंबुलेंस से एलएलआर (हैलट) अस्पताल रवाना कर दिया था। श्रीपाल के साथ मौजूद उनके भतीजे श्री राम ने बताया कि सागर राजमार्ग के बिधनू क्षेत्र में भीषण जाम लगा था। जिसके चलते उनकी एंबुलेंस माधौबाग बाजार के सामने करीब तीन घंटे तक फंसी रही। जिसके चलते श्रीपाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। बमुश्किल जाम से निकलने के बाद एंबुलेंस रात करीब 8 बजे एलएलआर (हैलट) अस्पताल पहुंची। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित करके शव मर्चुरी में रखवा दिया। उप निरीक्षक राजेश रावत ने बताया कि पंचनामा व पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपा गया है।

........................

फोटो: 20जीटीएम-4

chat bot
आपका साथी