Kanpur Trans Ganga City: नवरात्र में 550 आवंटियों को मिलेगा कब्जा, औद्योगिक विकास मंत्री वितरित करेंगे प्रमाण पत्र

ट्रांसगंगा सिटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने विकास कार्य पूरा कराने के बाद कब्जा देने की मांग की है। अवधि पूरी होने पर अगर उत्पादन शुरू नहीं होता तो आवंटी को समय विस्तारण शुल्क जमा करना होता है। आवासीय क्षेत्र विकास कार्य की गति बहुत धीमी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 08:58 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 08:58 AM (IST)
Kanpur Trans Ganga City: नवरात्र में 550 आवंटियों को मिलेगा कब्जा, औद्योगिक विकास मंत्री वितरित करेंगे प्रमाण पत्र
कानपुर में ट्रांसगंगा सिटी में भूखंड दिया जाएगा।

कानपुर : ट्रांसगंगा सिटी में नवरात्र (13 अप्रैल से शुरू) पर आवासीय योजना के आवंटियों को कब्जा दिया जाएगा। 550 आवंटियों को कब्जा दिया जाना है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना आवंटियों को कब्जा प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। हस्तांतरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि ट्रांसगंगा सिटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने विकास कार्य पूरा कराने के बाद कब्जा देने की मांग की है।

ट्रांसगंगा सिटी में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन का कार्य चल रहा है। उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं। जल्द ही कामर्शियल और मिश्रित श्रेणी के भूखंडों के आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि आवंटन की तिथि उस दिन से काउंट की जाएगी, जिस दिन वहां समस्त विकास कार्य पूरे हो जाएंगे। ऐसा इसलिए ताकि आवंटियों को दिक्कत न हो। आवंटन तिथि से दो साल का समय आवंटी को मिलता है। इस अवधि में ही उसे भूखंड पर निर्माण कार्य पूरा कराकर इकाई में उत्पादन शुरू करना होता है।

अवधि पूरी होने पर अगर उत्पादन शुरू नहीं होता तो आवंटी को समय विस्तारण शुल्क जमा करना होता है। आवासीय क्षेत्र की बात करें तो वहां विकास कार्य हो रहा है, पर उसकी गति बहुत धीमी है। यही वजह है कि एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने सीईओ मयूर माहेश्वरी को पत्र लिखकर कहा है कि पहले विकास करा लें तब कब्जा दें। बता दें कि पहले 1800 लोगों को वहां भूखंड आवंटन हुआ था, लेकिन विकास कार्य न हो पाने के कारण ही करीब 1300 आवंटियों ने प्रबंधन को भूखंड वापस कर पैसे ले लिए थे।

chat bot
आपका साथी