आइटीजीओए चुनाव : अध्यक्ष, महामंत्री छोड़ बाकी सब निर्विरोध निर्वाचित Kanpur News

16 नवंबर को आम सभा में मतदान के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 04:08 PM (IST)
आइटीजीओए चुनाव : अध्यक्ष, महामंत्री छोड़ बाकी सब निर्विरोध निर्वाचित Kanpur News
आइटीजीओए चुनाव : अध्यक्ष, महामंत्री छोड़ बाकी सब निर्विरोध निर्वाचित Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। इनकम टैक्स गजटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन (आइटीजीओए) के पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड इकाई के चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री को छोड़ बाकी सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए 16 नवंबर को आम सभा में मतदान होगा।

चुनाव में नामांकन कराने वालों के पास नाम वापसी का मौका था। शाम छह बजे तक किसी ने नाम वापस नहीं लिया। इसके साथ ही अब अध्यक्ष पद पर कानपुर के अरविंद त्रिवेदी और बांदा के अनिल कुमार उपाध्याय के बीच चुनाव होगा। महामंत्री पद पर राघवेंद्र सिंह और शिव शंकर शर्मा के बीच मतदान होगा।

दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद के लिए आरके सचान, अतिरिक्त सचिव के लिए राज गौरव, सहायक सचिव के तीन पदों के लिए गीता टंडन कपूर, शांति भूषण मिश्रा, शिव पूजन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। संयुक्त सचिव पद के लिए कानपुर से राकेश मिश्रा, अलीगढ़ से अंजनेश मित्तल, देहरादून से हर्षवर्धन कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव आयुक्त शरद प्रकाश अग्र्रवाल के मुताबिक 16 नवंबर को आम सभा के बाद अध्यक्ष, महामंत्री का चुनाव होगा। बाकी सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। हालांकि उनकी भी औपचारिक घोषणा आम सभा में होगी।

chat bot
आपका साथी