एक मंच पर दिखे सभी विभाग, 'यूपी दिवस' की भव्य शुरुआत

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय स्थित सभागार में ठीक सामने बने मैदान के मंच पर सभी विभाग एक साथ नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:15 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 01:15 AM (IST)
एक मंच पर दिखे सभी विभाग, 'यूपी दिवस' की भव्य शुरुआत
एक मंच पर दिखे सभी विभाग, 'यूपी दिवस' की भव्य शुरुआत

जागरण संवाददाता, कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय स्थित सभागार में ठीक सामने बने मैदान में सभी सरकारी विभाग रविवार को एक मंच पर दिखे। मौका था विवि में आयोजित यूपी दिवस कार्यक्रम का। यहां केडीए, नगर निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग, पर्यटन, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा समेत 63 विभागों ने स्टॉल लगाए थे।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने स्वागतम, स्वागतम, स्वागतम..गीत पर नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्कार संस्था के सदस्यों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य की प्रस्तुति दी तो सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी सामाजिक व सांस्कृतिक नजरिए से देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। पीएम मोदी व सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विधायक भगवती सागर व एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि हर विभाग यूपी दिवस पर अपनी उपलब्धियां गिना रहा है। जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश का प्रदर्शन देशभर में बेहद शानदार रहा। सभी विभागों के अफसर व कर्मी बेहतर काम कर रहे हैं। इस दौरान प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीपी गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अनिल मिश्रा, केके पांडेय आदि उपस्थित रहे।

इन्हें मिला सम्मान: कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के 12 श्रमिकों, युवा कल्याण विभाग के पांच लाभार्थियों, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच किसानों, पीएम आवास योजना के पांच लाभार्थियों, समाज कल्याण के चार व महिला कल्याण विभाग के छह लाभार्थियों, दुग्ध उत्पादन के दो व स्वयं सहायता समूह के पांच लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ, प्रमाण पत्र व सहायता राशि दी गई। इनके अलावा पुलिस विभाग की ललिता चौहान, स्नेहलता, युवा कल्याण विभाग द्वारा निहारिका शु्क्ला, प्रिया शर्मा, रजनी श्रीवास्तव व मधु यादव को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जैविक खेती से तैयार उत्पादों को किया प्रदर्शित: यूपी दिवस कार्यक्रम के दौरान लगी प्रदर्शनी में मिलन स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मीबाई स्वयं सहायता समूह, हरियाली स्वयं सहायता समूह, स्वदेशी स्वयं सहायता समूह समेत अन्य ने जैविक खेती से तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया। सदस्यों ने बताया कि उत्पादों की लागत 50 से 150 रुपये तक है।

chat bot
आपका साथी