अखिलेश कल कानपुर के गंगा तट से लेकर निकलेंगे विजय रथयात्रा, यहां जानिए- क्या है पूरा रूट

कानपुर के जाजमऊ के गंगा तट से समाजवादी पार्टी की विजय रथ की शुरुआत मंगलवार को अखिलेश यादव करेंगे । इसके लिए सपा नेताओं ने तैयारी पूरी कर ली है और बुंदेलखंड का पूरा रूट प्लान किया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:57 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:57 AM (IST)
अखिलेश कल कानपुर के गंगा तट से लेकर निकलेंगे विजय रथयात्रा, यहां जानिए- क्या है पूरा रूट
विजय रथयात्रा का तय जगह पर सपाई करेंगे स्वागत।

कानपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 अक्टूबर को कानपुर के जाजमऊ गंगा तट से विजय रथयात्रा लेकर निकलेंगे और घाटमपुर जाएंगे वहां से हमीरपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 13 अक्टूबर को हमीरपुर से जालौन होकर यात्रा कानपुर देहात पहुंचेगी।

कानपुर में यात्रा के बाबत रविवार को विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कचहरी रोड में स्थित एक गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को अनुशासन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने को कहा। बैठक में समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. फहद, नीरज सिंह कुतुबुद्दीन मंसूरी एड. नसरुद्दीन, राम गोपाल पुरी दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, फजल महमूद, पार्षद अमित मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर, हमीरपुर में भी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एमएलसी संजय लाठर ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड की धरती से चुनाव अभियान का श्री गणेश करने के लिए मंगलवार को अखिलेश यादव यहां आ जाएंगे। वह यहां शाम पांच बजे पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे और रात्रि विश्राम के बाद यहां से विजय यात्रा रथ 13 अक्टूबर को रवाना होगा, जो कालपी चौराहा, गौरा देवी, झलोखर होते हुए जालौन जिले के कालपी पहुंचेगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले-भाजपा सरकार है किसान विरोधी

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय लाठर ने सपा कार्यालय में कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। विधानसभा चुनाव में किसान, मजदूर हर वर्ग भाजपा को सबक सिखाएगा। बिजली सबसे बड़ा मुद्दा है। जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कई पावर प्लांट व बिजली घरों की स्थापना की। नए कानून तैयार कर मौजूदा सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र कर कहा कि कब किसके ऊपर जीप चढ़ा दी जाए, अब इसका भी भरोसा नही। सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, सपा नेता पुष्पेंद्र यादव, जीतेंद्र मिश्रा, डा. मनोज प्रजापति, सत्यपाल यादव, केशवबाबू शिवहरे, राजेश श्रीवास एडवोकेट, हसन खान गोलू, विवेक यादव समेत कई सपाई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी