अवकाश पर घर आये वायु सैनिक की डेंगू से मौत, एयरफोर्स अस्पताल में चल रहा था इलाज Kanpur News

वायु सैनिक संदीप एक माह के अवकाश पर घाटमपुर के भदेवना गांव में घर पर आए थे।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 03:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 03:14 PM (IST)
अवकाश पर घर आये वायु सैनिक की डेंगू से मौत, एयरफोर्स अस्पताल में चल रहा था इलाज Kanpur News
अवकाश पर घर आये वायु सैनिक की डेंगू से मौत, एयरफोर्स अस्पताल में चल रहा था इलाज Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। अवकाश पर घर आए वायु सैनिक की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई। वह पिछले दो दिन से शहर के सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। पार्थिव शरीर पैतृक गांव ले जाने के बाद परिवार वालों ने अंतिम संस्कार किया। कानपुर से गांव पहुंचे सैन्य जवानों ने सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान आसपास गांवों से भी लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

घाटमपुर के पतारा क्षेत्र के गांव भदेवना निवासी राम प्रताप यादव का 28 वर्षीय पुत्र संदीप उर्फ सीटू वायु सेना में इन दिनों नई दिल्ली में तैनात था। दो वर्ष पूर्व संदीप की शादी पूजा से हुई और उसे दो माह का बेटा है। 20 अक्टूबर को अवकाश पर संदीप गांव आया था और 20 नवंबर को वापस जाना था। रविवार को अचानक तेज बुखार आने पर घरवाले उसे इलाज के लिए शहर के सेवन एयरफोर्स हास्पिटल ले गए। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सोमवार शाम उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

काफी संख्या में ग्रामीण एयरफोर्स हास्पिटल पहुंच गए। मंगलवार की सुबह वायुसेना की टुकड़ी सेना के वाहन से पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंची। पत्नी पूजा, बहन रोनी व रिश्तेदारों के विलाप से कोहराम मच गया। इसके बाद खेतों में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वायुसेना टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे विंग कमांडर दिनेश तिवारी ने बताया कि डेंगू की चपेट में आने से संदीप की मृत्यु हुई है।

chat bot
आपका साथी