चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थाने और चौकियां, गर्मी में एसी और सर्दी में ब्लोवर का ले रहे मजा Kanpur News

कानपुर की बिधनू सचेंडी महाराजपुर व नर्वल थानों की चौकियों में बिजली कनेक्शन नहीं हुआ है।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:38 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:38 AM (IST)
चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थाने और चौकियां, गर्मी में एसी और सर्दी में ब्लोवर का ले रहे मजा Kanpur News
चोरी की बिजली से रोशन हो रहे थाने और चौकियां, गर्मी में एसी और सर्दी में ब्लोवर का ले रहे मजा Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। ग्रामीणांचल क्षेत्र के थाने और चौकियां चोरी की बिजली से रोशन हो रही हैं। थानों में बिजली कनेक्शन तो है, लेकिन मीटर नहीं। वहीं चौकियों में आज तक कनेक्शन ही नहीं हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि गर्मी में एसी व कूलर की ठंडी हवा व सर्दी में ब्लोवर का मजा लेने के बाद भी पुलिस बिल आइडीएफ यानी इंफार्मल डिफेक्टिव फैक्टर पर देती है।

शहर की ग्रामीणांचल सीमा पर स्थित बिधनू, सचेंडी, महराजपुर, नर्वल थानों में 3 किलोवाट के कनेक्शन तो हैं, लेकिन मीटर लगने के बाद फूंक दिए गए। पुलिस द्वारा स्पार्किंग व पानी चले जाने से मीटर फुंकने की शिकायत संबंधित विद्युत सबस्टेशन में दर्ज है। हर बार मीटर फुंकने की वजह से बिजली विभाग ने थाने में मीटर बदलना ही बंद कर दिया, जिसके बाद से थानों और आवासीय परिसरों में बिना मीटर के बिजली आपूर्ति हो रही है। जबकि थानों के कार्यालय व आवास में एसी से लेकर कूलर तक का उपयोग किया जा रहा है।

जिन आवासों में परिवार रहता है, वहां तो सभी घरेलू बिजली उपकरण होने के साथ खाना तक हीटर पर पकता है। आइडीएफ बिल होने के बाद भी बिधनू थाने का करीब एक लाख रुपये का बिल बकाया है। इसके पहले दिसंबर 2018 में 112243 लाख रुपये का बिल भुगतान पुलिस ने किया था। कुछ बकाया बिल का हाल हर थाने का एक जैसा है। अपवाद के तौर पर सचेंडी थाने की भौंती चौकी में कनेक्शन तो है, लेकिन मीटर नहीं लगा।

-सभी थानों में तीन किलोवाट का कनेक्शन है। मीटर न लगे होने की जांच कराई जाएगी। साथ ही चौकियों में पड़ताल करके चौकियों में लगी कटिया उतरवाने के साथ जुर्माना बिल बनाकर एसपी को भेजा जाएगा। -गौरव शाक्य, अधिशाषी अभियंता, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम

chat bot
आपका साथी