PM मोदी ने उन्नाव के किसान अरविंद से चार मिनट बात करने के बाद कहा... मुझे ये जानकर खुशी हुई

प्रधानमंत्री ने कहा नौकरी के चक्कर में न पड़कर मेहनत के बल पर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया यह अच्छी बात है मुझे खुशी हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उससे उत्पादित फसल दिखाने को कहा। इस पर किसान ने पॉलीथिन में पैक मूंगफली दिखाई।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:38 PM (IST)
PM मोदी ने उन्नाव के किसान अरविंद से चार मिनट बात करने के बाद कहा... मुझे ये जानकर खुशी हुई
प्रधानमंत्री ने किसान को सीख दी पॉलीथिन के बजाय कपड़ों के झाले में पैक करना चाहिए

उन्नाव, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव के ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के युवा शिक्षित किसान अरविंद से लगभग चार मिनट तक सीधे बात की। इस दौरान उन्होंने किसान से जैविक खेती कैसे करते हो  इसकी संक्षिप्त जानकरी ली। इसके साथ ही किसान से उन्होंने पूछा कहां से शिक्षा ली। इस पर किसान ने अपनी शिक्षा दीक्षा की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा नौकरी के चक्कर में न पड़कर मेहनत के बल पर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया यह अच्छी बात है मुझे खुशी हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उससे उत्पादित फसल दिखाने को कहा। इस पर किसान ने पॉलीथिन में पैक मूंगफली दिखाई। जिस पर प्रधानमंत्री ने किसान को सीख दी कि पॉलीथिन के बजाय कपड़ों के झाले में पैक करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी