स्नातक में प्रवेश के लिए खुले CSJMU Kanpur के द्वार, वेबसाइट पर कराना होगा पंजीकरण

सीएसजेएमयू से संबद्ध डिग्री कालेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को केवल एक बार पंजीकरण करना होगा। एक पंजीकरण संख्या के आधार पर किसी भी कालेज में प्रवेश सकेंगे। अधिकतम पांच कालेजों का विकल्प ही भर सकते थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:57 AM (IST)
स्नातक में प्रवेश के लिए खुले CSJMU Kanpur के द्वार, वेबसाइट पर कराना होगा पंजीकरण
वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद ही मिलेगा प्रवेश

कानपुर, जेएनएन। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद डिग्री कालेज में पहला कदम रखने की ख्वाहिश रखने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आइसीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध डिग्री कालेजों ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के द्वार खोल दिए हैं। मनपसंद डिग्री कालेजों में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।

नहीं करना होगा बार-बार पंजीकरण

सीएसजेएमयू से संबद्ध डिग्री कालेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को केवल एक बार पंजीकरण करना होगा। एक पंजीकरण संख्या के आधार पर किसी भी कालेज में प्रवेश सकेंगे। इससे पहले एक वेब रजिस्ट्रेशन नंबर (डब्ल्यूआरएन) पर छात्र अधिकतम पांच कालेजों का विकल्प ही भर सकते थे।

विश्वविद्यालय नहीं कालेज देंगे प्रवेश स्नातक प्रथम वर्ष में विश्वविद्यालय केवल छात्रों का पंजीकरण करेगा जबकि कालेज अपने स्तर से मेरिट बनाकर प्रवेश देंगे। विवि में पंजीकरण कराने के बाद प्रवेश के लिए आवेदन फार्म कालेजों से मिलेंगे। शहर के क्राइस्ट चर्च, पीपीएन व वीएसएसडी डिग्री कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होगी जबकि डीजी, एएनडी व एसएन सेन समेत कुछ अन्य कालेजों में आनलाइन व आफलाइन दोनों के विकल्प छात्रों के पास होंगे।

एक नजर में प्रवेश प्रक्रिया

- विवि की वेबसाइट (222.द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म्ह्वठ्ठद्ब1द्गह्म्ह्यद्बह्ल4.शह्म्द्द) पर जाकर छात्र पंजीकरण करा सकते

- छात्रों को पंजीकरण कराने के दौरान अपना नाम, पता, ई-मेल आइडी, 10वीं, 12वीं के अंक व प्रवेश लेने वाले संकाय की जानकारियां भरनी होंगी

- प्रवेश संबंधित शंकाओं का समाधान करने के लिए 18001805199 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है

- पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त निर्धारित की गई है

कालेज व सीटों की संख्या

-सीएसजेएमयू से संबद्ध डिग्री कालेजों की संख्या : 600

- इनमें सहायता प्राप्त कालेजों की संख्या : 43

- राजकीय डिग्री कालेजों की संख्या : 10

- इन डिग्री कालेजों में सीटों की संख्या : तीन लाख - कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज व उन्नाव जिले में हैं विवि के कालेज

- कानपुर में सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों की संख्या : 23

- इनमें स्नातक प्रथम वर्ष की सीटों की संख्या : 25 हजार

- 'स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। पंजीकरण कराने के लिए छात्रों को पूरा समय दिया जा रहा है। प्रवेश की नियमावली तैयार हो चुकी है जिसके बारे में कालेजों के साथ बैठक करके उन्हें इसकी जानकारी दी जा चुकी है। - प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति सीएसजेएमयू

- प्रवेश देने के कालेज तैयार हैं। कई कालेजों ने प्रवेश फार्म भी देने शुरू कर दिए हैं जबकि बचे हुए कालेजों में भी इसी माह से दाखिले प्रारंभ हो जाएंगे। विश्वविद्यालय से विस्तृत नियमावली आने का इंतजार है। -डा. बीडी पांडेय, अध्यक्ष कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ

chat bot
आपका साथी