School Admission In Kanpur: आरटीई के तहत प्रवेश के लिए दो मार्च से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

सत्र 2021-22 से ऑफलाइन की प्रक्रिया समाप्त अब ऑनलाइन ही करने होंगे आवेदन। स्कूलों में चरणवार कक्षा एक से दाखिला मिलेगा और ज्यादा जानकारी बीएसए कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। फॉर्म बीएसए व खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन फीड किए जाएंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:56 AM (IST)
School Admission In Kanpur: आरटीई के तहत प्रवेश के लिए दो मार्च से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
कानपुर में निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के तहत आवेदन की तिथि घोषित की गई।

कानपुर, जेएनएन। निश्शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत प्रवेश के लिए दो मार्च से आवेदन किए जा सकते हैैं। यह आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। हालांकि, स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करने में समर्थ नहीं होंगे, उन्हें ऑफलाइन का विकल्प भी मिलेगा। उनके फॉर्म बीएसए व खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन फीड किए जाएंगे। बीएसए डॉ. पवन तिवारी ने बताया कि अभिभावक बीएसए कार्यालय से आवेदन की जानकारी ले सकते हैं।

आवेदन करने की तिथियां:

प्रथम चरण: दो मार्च से 25 मार्च 2021

दूसरा चरण: एक अप्रैल से 23 अप्रैल 2021

तीसरा चरण: 29 अप्रैल से 10 जून 2021

बीएसए द्वारा सत्यापित कर लॉक करने की तिथि

प्रथम चरण: 26-28 मार्च 2021

दूसरा चरण: 24 अप्रैल-26 अप्रैल 2021

तीसरा चरण: 11 जून-13 जून 2021

लॉटरी निकालने की तिथि:

पहला चरण: 30 मार्च 2021

दूसरा चरण: 28 अप्रैल 2021

तीसरा चरण: 15 जून 2021

प्रवेश मिलेगा:

पहला चरण: पांच अप्रैल 2021

दूसरा चरण: पांच मई 2021

तीसरा चरण: 30 जून 2021

chat bot
आपका साथी