अपर मुख्य सचिव ने पत्नी मालिनी अवस्थी संग गंगा में किया स्नान, पूजन के दौरान वर्चुअल मीटिंग में भी रहे मौजूद

रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और उनकी पत्नी लोक गायिका मालिनी अवस्थी संग कन्नौज के महादेवी घाट पहुंचे। मुख्य घाट से करीब दो किमी दूर स्थित एक टापू पर पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा स्नान करने के साथ ही पूजा-अर्चना की।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:56 PM (IST)
अपर मुख्य सचिव ने पत्नी मालिनी अवस्थी संग गंगा में किया स्नान, पूजन के दौरान वर्चुअल मीटिंग में भी रहे मौजूद
पत्नी मालिनी के साथ जाते अपर मुख्य सचिव अवनीश चंद्र अवस्थी साथ में मौजूद पुलिस प्रशासन।

कन्नौज, जेएनएन। गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने अपर मुख्य सचिव गृह पत्नी के साथ कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा स्नान करने के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। 

रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और उनकी पत्नी लोक गायिका मालिनी अवस्थी संग कन्नौज के महादेवी घाट पहुंचे। मुख्य घाट से करीब दो किमी दूर स्थित एक टापू पर पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा स्नान करने के साथ ही पूजा-अर्चना की। करीब सात बजे वह कन्नौज से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। उनके पहुंचने की जानकारी जिला प्रशासन को एक दिन पूर्व हो गई थी। इसलिए सुबह से ही प्रशासन घाट की साफ सफाई में जुट गया। सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक वहां साफ-सफाई होती रही। इससे पहले सुबह करीब 10 बजे डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी प्रशांत वर्मा ने नाव से बैठक कर स्थान को चिह्नित किया। वहां पर टेंट और कुर्सी की व्यवस्था की। साथ ही वहां जनपद का फोर्स तैनात रहा।

पूजा-अर्चना के दौरान भी जुड़े रहे मीटिंग से: अपर मुख्य सचिव गृह जब कन्नौज पहुंचे तो बैठक को लेकर फोन आ गया। इस दौरान उन्होंने स्नान करने के बाद बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फिर पूजा अर्चना करने लगे। इसके बाद फिर वह मीटिंग में जुड़ गए। सूत्र बताते हैं कि एक्सप्रेस वे के किनारे पौधे लगाने के संबंध में जूम पर मीटिंग थी। जिसे वह लगातार जुड़े रहे और दिशा निर्देश देते रहे। 

chat bot
आपका साथी