कानपुर में 13 लाख रुपये लेकर की फर्जी रजिस्ट्री का आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन कानपुर बाबूपुरवा में जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख की धोखाधड़ी करने वाले शातिर को किया गया गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 02:08 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 02:22 AM (IST)
कानपुर में 13 लाख रुपये लेकर की फर्जी रजिस्ट्री का आरोपित गिरफ्तार
कानपुर में 13 लाख रुपये लेकर की फर्जी रजिस्ट्री का आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन, कानपुर : बाबूपुरवा में जमीन बेचने के नाम पर 13 लाख की धोखाधड़ी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एनएलसी कालोनी बाबूपुरवा निवासी ऊषा मिश्रा की मुलाकात कन्नौज ठठिया सुरसी निवासी रामचंद्र से हुई थी। रामचंद्र ने जमीन बेचने का झांसा देकर उनसे 13 लाख रुपये ले लिया। महिला ने जब रजिस्ट्री करने के लिए दबाव डाला तो शातिर ने उन्हें पहले टरकाने की कोशिश की। अधिक दबाव पड़ने पर शातिर ने फर्जी रजिस्ट्री कर दस्तावेज उन्हें दिए। मामले की जानकारी होने पर उन्होंने बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को बाबूपुरवा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित के साथियों की तलाश की जा रही है। तीन शातिरों पर पुलिस ने लगाई गैंगस्टर: कानपुर : चकेरी पुलिस ने मारपीट व लूटपाट करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि बाबूपुरवा निवासी शब्बीर अहमद उर्फ बब्लू, अमृत सागर उर्फ सिन्टू और अजीतगंज बाबूपुरवा निवासी बल्लू खां तीनों गैंग बनाकर क्षेत्र में लूटपाट, चोरी और मारपीट समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं। तीनों आरोपितों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई के लिए जिला मजिस्ट्रेट को गैंग चार्ट भी सौंपा गया है। जिसके बाद आरोपितों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट से माल उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार, माल बरामद : , कानपुर : बाबूपुरवा के टीपी नगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट से साड़ी की फॉल की गांठ चोरी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बाबूपुरवा जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि टीपी नगर स्थित दिल्ली गोरखपुर ट्रांसपोर्ट से तीन दिन पहले चोरों ने दो गांठ साड़ी की उड़ाई थी। बगाही भट्ठा निवासी मनोज कुमार यादव ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीनों शातिर चोरों को टीपी नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम चार राड चौराहा निवासी रामनाराण, जितेंद्र कुमार पटेल व किदवई नगर निवासी अवतार पांडेय बताया है। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी गई गांठे बरामद की गई हैं। हॉस्पिटल संचालक ने सफाई कर्मचारियों को पीटा: कल्याणपुर : तीन माह का बकाया वेतन मांगने पर कल्याणपुर में एक हॉस्पिटल संचालक ने अपने मैनेजर के साथ मिलकर हॉस्पिटल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी व उसके भाई को पीट दिया। राममनोहर लोहिया कंपाउंड में चल रहे निजी हॉस्पिटल के सफाई कर्मचारी कमल ने बताया कि उसे तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है। बुधवार को कमल अपने भाई के साथ वेतन लेने हॉस्पिटल पहुंचे। आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक महेंद्र व उसके मैनेजर समीर ने वेतन देने से इन्कार किया और विरोध पर दोनों को बेरहमी से पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो जांच में सामने आया कि पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई होगी। कोरोना की फर्जी रिपोर्ट मामले में उर्सला का सुरक्षा गार्ड की सेवा समाप्त: कानपुर : उर्सला अस्पताल में कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाए जाने के मामले में सुरक्षा गार्ड की संलिप्ता उजागर होने पर निदेशक उर्सला ने अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड की सेवा समाप्त कर दी है। वह आउटसोìसग पर तैनात था। निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन को संज्ञान में लेकर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने उर्सला निदेशक को कोरोना महामारी का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस प्रकरण की जाच अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल को सौंपी थी। साथ ही उन्हें निलंबित या सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए थे। जाच में अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पुत्र शशाक बाजपेई और आउटसोìसग का सुरक्षा गार्ड शकील का नाम सामने आया था। इस पर उर्सला निदेशक डॉ. आरसी भट्ट ने सुरक्षा गार्ड की सेवा समाप्त कर दी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर संजीव कात का कहना है कि तहरीर मिली है। जाच की जा रही है। ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर पार किए छह लाख के जेवर: कानपुर : कोतवाली के चौक बाजार में चोरों ने सोमवार रात एक ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर करीब छह लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार कर दी। मंगलवार सुबह जब कारोबारी पहुंचे तो जानकारी हुई। उन्होंने मकान मालिक के नशेबाज बेटे पर संदेह जताया तो विवाद हो गया। बुधवार को उन्होंने थाने में तहरीर दी।

मूलगंज थानाक्षेत्र के रोटी वाली गली निवासी सतवार अहमद का चौक बाजार की टोपीवाली गली स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर सोने, चांदी के जेवर बनाने का कारखाना है। तीसरी मंजिल पर मकान मालिक परिवार समेत रहते हैं। उसी मंजिल पर सतवार के कारीगर भी किराये पर रहते हैं। चार दिन पूर्व ही इलाके के एक सर्राफ ने सतवार को सवा सौ ग्राम सोना जेवर बनाने को दिया था। रविवार व सोमवार को जेवर बनाकर उन्होंने दुकान में ही तिजोरी के बाहर रखा था। सोमवार शाम पांच बजे सतवार दुकान बंद करके चले गए। मंगलवार सुबह जब वह पहुंचे तो देखा, दुकान के शटर का ताला टूटा था और अंदर रखे जेवर गायब थे। आसपास के लोगों व चौकीदार से पूछा तो पता लगा कि घटना वाली रात दो बजे तक मकान मालिक का बेटा बिल्डिग के बाहर बैठा रहा था। उन्होंने मकान मालिक के बेटे से पूछताछ की तो विवाद हो गया। थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्र ने बताया कि सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदेह के आधार पर मकान मालिक के बेटे व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास लगे कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी