आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, आगे चल रहे ट्रक में कार भिडऩे से एक की मौत, छह घायल

झारखंड के जिला गिरिडीह से कार सवार सात लोग कुछ दिन पहले दिल्ली गए थे। वह मंगलवार शाम लौट रहे थे। बुधवार भोर पहर करीब पांच बजे उनकी कार बेहटा मुजावर थानांतर्गत गांव सबलीखेड़ा के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:40 PM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, आगे चल रहे ट्रक में कार भिडऩे  से एक की मौत, छह घायल
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)बांगरमऊ भेजा ।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। दिल्ली से झारखंड जाते समय अनियंत्रित हुई कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)बांगरमऊ भेजा, जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

झारखंड के जिला गिरिडीह से कार सवार सात लोग कुछ दिन पहले दिल्ली गए थे। वह मंगलवार शाम लौट रहे थे। बुधवार भोर पहर करीब पांच बजे उनकी कार बेहटा मुजावर थानांतर्गत गांव सबलीखेड़ा के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। हादसे में आगे बैठे 30 वर्षीय रविकुमार दास पुत्र भुनेश्वर दास निवासी खेरवानी थाना धनवर जिला गिरिडीह झारखंड की कार के बीच फंसकर मौत हो गई। वह झारखंड में फारेस्ट इनवायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज विभाग में सब बीट आफिसर थे। साथ रहे उसी गांव के रहने वाले उसके मामा 45 वर्षीय बालेश्वर दास, उनका पुत्र 17 वर्षीय सोनू, 25 वर्षीय रविकुमार  पुत्र राजू, 38 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा पुत्र जयनाथ, 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुदीन सभी निवासी शालिक तरियापर थाना हिरौडी जिला गिरिडीह व 17 वर्षीय प्रीति कुमारी पुत्री लक्ष्मण प्रसाद निवासी चकरवादा थाना चंद्रनगर जिला जमुई आदि गंभीर घायल हो गए। सभी को यूपीडा टीम ने एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। वहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी ने बताया है कि बालेश्वर दास की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

डेढ़ घंटे कार में फंसा रहा रवि: हादसे के बाद कार की सीट और इंजन के बीच रवि कुमार करीब करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। समय पर न निकल पाने की वजह से उसकी जान चली गई। लोगों के अनुसार उसे समय पर उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।

chat bot
आपका साथी