कानपुर के बिधनू में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे, छह लोग गंभीर रूप से जख्मी

पहली घटना सोमवार देर रात रमईपुर पास ओवरटेक के चक्कर में डंपर और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार हमीरपुर निवासी 21वर्षीय जीतू 22 वर्षीय प्रशांत सिंह 31 वर्षीय अनुज व नैबस्ता निवासी 23 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 04:37 PM (IST)
कानपुर के बिधनू में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे, छह लोग गंभीर रूप से जख्मी
दोनों हादसों में घायल छह युवकों एलएलआर (हैलट) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर, जेएनएन। बिधनू में अलग अलग जगह हुए दो सड़क हादसों में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को एलएलआर (हैलट) अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पहली घटना सोमवार देर रात रमईपुर पास ओवरटेक के चक्कर में डंपर और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार हमीरपुर निवासी 21वर्षीय जीतू, 22 वर्षीय प्रशांत सिंह, 31 वर्षीय अनुज व नैबस्ता निवासी 23 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार की बॉडी काटकर सभी घायलों को  बाहर निकालर सीएचसी में भर्ती कराया। कार सवार नैबस्ता से हमीरपुर लौट रहे थे। दूसरी घटना मंगलवार दोपहर हरबसपुर गांव के पास हुई। यहां नौबस्ता खाड़ेपुर निवासी 22 वर्षीय शनि नौबस्ता हंसपुरम निवासी 30 वर्षीय मित्र नितिन संग बाइक से कुढ़नी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। हरबसपुर गांव के पास पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों के हेलमेट न पहने होने की वजह से  सिर में गंभीर चोंटें आई। घटना के बाद चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों हादसों में घायल छह युवकों एलएलआर (हैलट) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी