कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, ईंटों से बने खंभे के नीचे दबकर मासूम की मौत

टिन शेड रखने के लिए बनवाए गए थे खंभे। लालू का आठ वर्षीय पुत्र उत्कर्ष छत पर खंभे में बंधी रस्सी में लटक कर खेलने लगा। अचानक से एक खंभा गिर गया और उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से वह घायल हो गया।

By ShaswatgEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:33 PM (IST)
कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, ईंटों से बने खंभे के नीचे दबकर मासूम की मौत
आठ वर्षीय दिवंगत मासूम उत्कर्ष की फाइल फोटो।

कानपुर देहात, जेएनएन। मंगलपुर कस्बे में छत पर ईंट से बना खंभा गिरने से आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मंगलपुर कस्बा निवासी किसान लालू यादव ने अपने घर की छत पर दो ईंटों के खंभे टिन शेड रखने के लिए बनवाए थे। दोनो खंभों में एक रस्सी बांधकर उसमें घर के कपड़े सूखने के लिए टांग दिए जाते थे ।

सोमवार को लालू का आठ वर्षीय पुत्र उत्कर्ष छत पर खंभे में बंधी रस्सी में लटक कर खेलने लगा। अचानक से एक खंभा गिर गया और उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से वह घायल हो गया। हादसे के बाद स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचते, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पिता लालू व मां रीना का रोकर बुरा हाल हो गया। एसएसआई विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि खंभे के गिरने से जान गई है।

chat bot
आपका साथी