बांदा में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के ई रिक्शे की कार से हुई टक्कर, हादसे में दंपती समेत पांच घायल

शहर के मोहल्ला बलखंडी नाका निवासी अजय गुप्ता अपनी पत्नी उमा उसकी बहन गौरा व छाबी तालाब मोहल्ला निवासी दीपू के साथ महाबीरन मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। अतर्रा रोड पर जैसे ही मंदिर के पास ई-रिक्शा पहुंचा पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:47 PM (IST)
बांदा में मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के ई रिक्शे की कार से हुई टक्कर, हादसे में दंपती समेत पांच घायल
बांदा में हुए हादसे की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

बांदा, जेएनएन। सावन के पहले दिन मंदिर में दर्शन करने जा रहे लोगों के ई-रिक्शा में पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा पलट गया और पांच लोग घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

शहर के मोहल्ला बलखंडी नाका निवासी 53 वर्षीय अजय गुप्ता अपनी 46 वर्षीय पत्नी उमा, उसकी बहन 50 वर्षीय गौरा व छाबी तालाब मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय दीपू के साथ महाबीरन मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। अतर्रा रोड पर जैसे ही मंदिर के पास ई-रिक्शा पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो  ने टक्कर मार दी। काफी दूर तक ई-रिक्शा पलट कर घिसटता चला गया। हादसे के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया। राहगीरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। हादसे में दंपती समेत बैठे सभी लोग घायल हो गए। हादसे में ई रिक्शा चालक काशीराम कालोनी निवासी 20 वर्षीय सलमान समेत पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर ली है। 

chat bot
आपका साथी