औरैया: बच्चे लेकर जा रही स्कूल वैन रोडवेज बस से टकराई, पांच बच्चे घायल, बस के अनियंत्रित होने से हुई घटना

शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रेपिड ग्लोबल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। एरवाकटरा की तरफ से आ रही विकास नगर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर वैन से जा लड़ी। इसमें वैन में बैठे पांच बच्चे घायल हो गए।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:22 PM (IST)
औरैया: बच्चे लेकर जा रही स्कूल वैन रोडवेज बस से टकराई, पांच बच्चे घायल, बस के अनियंत्रित होने से हुई घटना
बिधूना मार्ग स्थित हरचंदापुर पुलिया से कुछ दूरी पर हुआ हादसा।

औरैया, जागरण संवाददाता। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिधूना मार्ग स्थित हरचंदापुर पुलिया से महज सौ मीटर की दूरी पर रोडवेज बस व स्कूल वैन की टक्कर में पांच बच्चे घायल हो गए। इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस का अगला शीशा टूट गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों के स्वजन को जानकारी देकर स्वास्थ्य केंद्र बुलाया।  

शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रेपिड ग्लोबल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। एरवाकटरा की तरफ से आ रही विकास नगर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर वैन से जा लड़ी। इसमें वैन में बैठे पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों में आठ वर्षीय मयंक सिंह पुत्र कुमार निवासी हरचंदापुर, 10 वर्षीय यशस्व पुत्र जगत सिंह निवासी हरचंदापुर, ओजस्वी पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी लज्जानगर, सात वर्षीय दृश्ना पुत्री सूरज सिंह निवासी लज्जानगर व आठ वर्षीय यति पुत्री जगजीत सिंह निवासी हरचंदापुर घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने

घायल बच्चों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां उनका प्राथमिक उपचार चिकित्सकों ने शुरू किया। इसके बाद स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई है। स्कूल को भी सूचना दी गई है। हादसे के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है। प्रथम दृष्टता में बस के अनियंत्रित होने से घटना घटित हुई। बस में बैठे यात्रियों व परिचालन कर्मी बच गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराया गया।

chat bot
आपका साथी