बिल्हौर में डीसीएम की टक्कर से सवार छह लोग घायल, सीएचसी से कानपुर के लिए किया रेफर

स्थानीय लोग उनकी सहायता के लिए तत्काल आगे आए और बचाव कार्य में जुट गए। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा जहां से उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है ।

By ShaswatgEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 01:21 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:21 PM (IST)
बिल्हौर में डीसीएम की टक्कर से सवार छह लोग घायल, सीएचसी से कानपुर के लिए किया रेफर
घटनास्थल नानामऊ रोड पर खड़ी क्षतिग्रस्त वैन।

कानपुर, जेएनएन। बिल्हौर क्षेत्र के नानामऊ रोड पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। 11 बजे ढाका गांव के पास डीसीएम की टक्कर से मारुति वैन सवार दंपती व उनके तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। जोरदार टक्कर होने के कारण वैन क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सड़क किनारे खड्ड में डीसीएम पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को क्षतिग्रस्त वैन से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सीएचसी भेजा । 

घायलों को कानपुर किया रेफर, चालक की तलाश जारी 

बर्रा ईडब्ल्यूएस कॉलोनी कानपुर निवासी 38 वर्षीय प्रदीप कटियार पुत्र रामपाल कटियार अपनी पत्नी रितु, पुत्री शगुन-श्रद्धा और बेटे प्रियम के साथ मंगलवार ताजपुर उन्नाव स्थित ससुराल से वापस अपने घर लौट रहे थे । उनके साथ में मुरादनगर बिल्हौर निवासी रिश्तेदार का बेटा श्याम कटियार भी वैन में सवार था। सुबह हुए इस हादसे के बाद वैन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

तब स्थानीय लोग उनकी सहायता के लिए तत्काल आगे आए और बचाव कार्य में जुट गए। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा जहां से उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर प्रयाग नारायण बाजपेई ने बताया डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है । तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी