Coronavirus Vaccination: युवाओं का जोश बरकरार, कानपुर में लक्ष्य का 83.1 फीसद वैक्सीनेशन

कानपुर शहर के 41 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर एक दिन में युवाओं को वैक्सीन की 8 हजार डोज लगाने का लक्ष्य था इसमें से 6648 डोज लगाई गई है। ऑनलाइन पंजीकरण कराने में युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:53 AM (IST)
Coronavirus Vaccination: युवाओं का जोश बरकरार, कानपुर में लक्ष्य का 83.1 फीसद वैक्सीनेशन
कानपुर शहर में वैक्सीनेशन में तेजी दिख रही है।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं (18-44 वर्ष) में जोश बरकरार है। वह ऑनलाइन पंजीकरण कराकर सुबह से ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को कोविड वैक्सीन की पहली डोज 83.1 फीसद युवाओं को लगाई गई। वहीं, 45 की उम्र पार व्यक्ति वैक्सीनेशन में मंगलवार को भी युवाओं से पीछे रह गए। वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज मिलाकर उनका 68.3 फीसद वैक्सीनेशन ही हो सका।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि 18-44 उम्र वर्ग के युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह है। मंगलवार को 41 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की 8 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था, उसमें से 6648 डोज युवाओं को लगाई गई, जो 83.1 फीसद रहा। इसी तरह 45 की उम्र पार व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने के लिए 87 सीवीसी बनाए गए थे। उसमें 13945 को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य था। उसमें से पहली डोज 9456 व्यक्तियों को लगाई गई, जबकि दूसरी डोज महज 75 व्यक्ति को ही लगाई जा सकी। इस हिसाब से कुल 9531 व्यक्ति ही वैक्सीन की डोज लगवाने सेंटर तक आए।

18-44 आयुवर्ग के लोग यहां लगवाएं पहली डोज : कल्याणपुर, पीएचसी कानपुर विश्वविद्यालय, बिठूर, सरसौल, नर्वल, बिधनू, मझावन, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, बैरी कल्याणपुर, अर्मापुर, गुजैनी, जागेश्वर हॉस्पिटल, जरौली, ग्वालटोली, एसएडी हरङ्क्षजदर नगर, किदवई नगर, बीएन भल्ला, धरीपुरवा, उर्सला अस्पताल, डफरिन अस्पताल, केपीएम अस्पताल, चाचा नेहरू, अनवरगंज, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का हैलट अस्पताल, नवाबगंज, हुमायूंबाग, नेहरू नगर, कैंट, कृष्णा नगर, लोको हॉस्पिटल। वहीं, मंधना, भौंती, उत्तरीपुरा, हरङ्क्षजदर नगर, रामबाग में कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।

45 पार के व्यक्ति पहली व दूसरी डोज यहां लगवाएं : कल्याणपुर, पनकी, सरसौल, हाथीपुर, बिधनू, मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, नानकारी, रावतपुर, मिर्जापुर, गुजैनी, जागेश्वर हॉस्पिटल, उस्मानपुर, जय प्रकाश नगर, जूही, बर्रा, ग्वालटोली मेटरनिटी, हरजहेदर नगर, जाजमऊ, नौबस्ता, लालपुर, बीएन भल्ला, गंगापुर, उर्सला, डफरिन, चाचा नेहरू, रायपुरवा, मेडिकल कॉलेज, ज्यौरा, नवाबगंज, सीसामऊ, दर्शनपुरवा, कैंट, कंबाइंड हॉस्पिटल, लोको हॉस्पिटल। वहीं, कल्याणपुर, किदवई नगर, डफरिन व कृष्णा नगर में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी