बालू का टीला धंसने से युवक गंगा में डूबा, मौत

संस महाराजपुर नरायनपुर में किसान के बेटे की गंगा में डूबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:59 PM (IST)
बालू का टीला धंसने से युवक गंगा में डूबा, मौत
बालू का टीला धंसने से युवक गंगा में डूबा, मौत

संस, महाराजपुर : नरायनपुर में किसान के बेटे की गंगा में डूबने से मौत हो गई। किसान गंगा प्रसाद पासवान गंगा के उस पार रेती में खेती करते हैं। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे उनका 20 वर्षीय बेटा शैलेन्द्र मजदूरों को नाव से छोड़ने गंगा के उस पार गया था। वापस लौटते समय शैलेन्द्र जैसे ही नाव किनारे लगाकर ऊपर चढ़ने के लिए बालू के टीले पर पैर रखा, उसी दौरान बलूई मिट्टी भरभराकर धंस गई। शैलेन्द्र को गंगा में डूबता देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण गंगा की तरफ दौड़े। जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक शैलेन्द्र गंगा में डूब गया था। थाना प्रभारी महाराजपुर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों व नाविकों की मदद से शव ढूंढ निकाला गया।

chat bot
आपका साथी