जालौन में पंखा सुधार रहे युवक की करंट लगने से मौत, जानकारी पर मची चीखपुकार

थाना क्षेत्र के ग्राम नजीरपुर (बागी) निवासी युवक 21 वर्षीय करन पुत्र रामलखन मंगलवार की रात अपने ही घर में पंखे को चालू करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। पिता के मुताबिक करन रात में सोने जाते समय पंखा चालू कर रहा था

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:16 PM (IST)
जालौन में पंखा सुधार रहे युवक की करंट लगने से मौत, जानकारी पर मची चीखपुकार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जालौन, जेएनएन। घर में विद्युत कार्य करते समय पंखे के करंट से युवक झुलस गया। जिसे आनन फानन में स्वजन इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में चीख पुकार मच गई। मोहल्ले में इसकी जानकारी

थाना क्षेत्र के ग्राम नजीरपुर (बागी) निवासी युवक 21 वर्षीय करन पुत्र रामलखन मंगलवार की रात अपने ही घर में पंखे को चालू करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया। पिता के मुताबिक करन रात में सोने जाते समय पंखा चालू कर रहा था पंखा किसी कारण वश नहीं चला जिसे वह सुधारने लगा कि अचानक पंखे में उतरे करंट की चपेट में वह आ गया जिससे बेहोश होकर गिर गया और उसे सीएचसी ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीएचसी के बाद जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। मृतक का दो माह पहले ही विवाह हुआ था। पत्नी सरला का रो रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो रही थी। इस मंजर को जिसने भी देखा उसकी आंख नम हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी