महोबा: कुएं से पानी निकाल रहे किशोर का पैर फिसला, पानी में गिरने से चली गई जान
पानी भरने के लिए बाल्टी से बंधाी रस्सी पड़ी छोटी कलाई में रस्सी को बांधकर निकाल रहा था पानी बाल्टी को ऊपर खींचते समय अचानक पैर फिसलने से गई जान तलाश में निकले पिता को कुएं के पास मिलीं बेटे की चप्पलें अस्पताल में किशोर को मृत घोषित किया गया
महोबा, जेएनएन। कुआ से पानी निकालना रविवार को एक परिवार के लिए कष्टदायी साबित हाे गया। दरअसल घटना कुूछ इस प्रकार थी कि श्रीनगर के ग्राम सलारपुर निवासी प्रभुदयाल का दस वर्षीय पुत्र ऋषि स्वजन के साथ खेत पर गया हुआ था। दोपहर के समय वह खेत पर बने कुएं से पानी लेने के लिए गया। जब पानी भरने के लिए उसने बाल्टी से रस्सी बांधी तो वह छोटी पड़ गई। इस दौरान उसने अपनी कलाई में रस्सी को बांध लिया और कुएं के अंदर लटककर पानी भरने की कोशिश करने लगा। पानी से भरी बाल्टी को ऊपर खींचते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया।
काफी देर तक जब ऋषि अपने खेत पर परिवार के लोगों के पास नहीं आया तो उनको चिंता होने लगी। उसके बाद ऋषि के पिता ने वहां मौजूद लोगों को बेटे के आने की बात बताई और उसकी तलाश में निकल पड़े। बेटे की तलाश में जब वह इधर-उधर देख रहे थे तभी कुएं के पास उन्हें बेटे की चप्पल दिखाई पड़ी। जब उन्होंने नजदीक जाकर कुएं में झांक कर देखा तो वे अवाक रह गए। उन्हाेंने आवाज देकर लोगों को बुलाया और उनकी सहायत से बेटे को बाहर निकाला। इसके बाद सभी लोग किशोर को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने काफी देर शरीर कुएं में पड़े होने की बात कहकर ऋषि को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता सहित अन्य सभी स्वजन बिलख पड़े।