ईद से पहले घनी आबादी में मेले जैसा नजारा

ईद की खरीदारी को लेकर घनी आबादी वाले इलाकों में चहल-पहल शुरु हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 01:53 AM (IST)
ईद से पहले घनी आबादी में मेले जैसा नजारा
ईद से पहले घनी आबादी में मेले जैसा नजारा

जेएनएन, कानपुर: ईद की खरीददारी को लेकर घनी आबादी वाले इलाकों में चहल-पहल शुरु हो गई है। भीड़ का आलम यह है कि इन इलाकों में मेले जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। भले ही बाजारे बंद हो और दुकानों के शटर गिरे हो लेकर हर तरफ भीड़ भाड़ नजर आ रही है। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। बाइक, ई-रिक्शा, रिक्शा धड़ल्ले से चल रहे हैं, उनको कोई रोकने वाला नहीं हैा। बेकनगंज, पानी की टंकी, दादा मियां का चौराहा, रूपम चौराहा आदि में बाजार बंद हैं। इसके बावजूद सुबह से शाम तक भीड़ रही। अधिकांश दुकानों के शटर बंद रहे वहीं गलियों में दुकानदारों ने शटर तो गिरा दिए, लेकिन आने वाले ग्राहकों को अंदर कर सामान बेचते रहे। बेकनगंज से चमनगंज तक जगह-जगह ठेले लगे रहें। अधिकांश ठेलों पर फल व सब्जियां थी। कई ठेलों पर ईद से जुड़ा समान बिक रहा था। कई दुकानदार बाहर बैठे रहे, ग्राहकों के आने पर वे घरों में भेजकर कपड़े व अन्य सामान बेचते दिखे। साप्ताहिक बंदी में ईद, नमाज को लेकर निर्णय नहीं, कानपुर: ईद साप्ताहिक बंदी में ही पड़ेगी। इस वजह से ईदगाहों में नमाज की तैयारी नहीं हो रही है। मस्जिदों में पांच से अधिक लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है। ऐसे में नमाज को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शासन स्तर पर ईद की नमाज को लेकर कोई निर्देश न आने पर पिछले वर्ष की तरह ही नमाज अदा की जाएगी। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन ने साप्ताहिक बंदी शुरु की। पहले साप्ताहिक बंदी 10 मई तक थी, लेकिन इसका समय बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। चांद के मुताबिक ही 13 या 14 मई को ईद मनाई जाएगी। साप्ताहिक बंदी होने की वजह से मस्जिदों में नमाज को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है। ईद पर ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने लाखों मुस्लिम पहुंचते हैं। सबसे अधिक भीड़ बेनाझाबर स्थित बड़ी ईदगाह में होती है। मस्जिदों में भी सिर्फ पांच लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई है। ऐसे में पिछले वर्ष की तरह ही घरों में नफिल नमाज अदा करने की चर्चा हो रही है। उलमा ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, शहरकाजी मुफ्ती साकिब अदीब, शिया शहरकाजी हामिद हुसैन ने कहा कि ईद को लेकर शासन की जो भी गाइड लाइन आए मुस्लिम उस पर अमल करें। ईद की शॉपिग में छूट नहीं, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी, कानपुर: साप्ताहिक बंदी में ईद की शॉपिग को लेकर कोई छूट नहीं है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी वह भी निर्धारित समय पर। समय समाप्त होने पर ये दुकानें भी बंद हो जाएगी। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि कोरोना काल व साप्ताहिक बंदी में ईद की शॉपिग को लेकर कोई छूट नहीं दी गई है। कपड़े, कास्मेटिक, ज्वैलरी, जूते आदि की दुकानों पर पहले की तरह ही प्रतिबंध रहेगा। कपड़ों आदि के बाजार बंद रहेंगे। दुकानें खुली पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साप्ताहिक बंदी में आवश्यक खाद्य पदार्थों की दुकानें सुबह छह से नौ व शाम पांच से आठ बजे तक खुलेंगी।

chat bot
आपका साथी