राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा- आरएसएस ने मुझे अपना ऋणी कर दिया

राज्यसभा सदस्य एवं सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने संघ प्रचारकों की उन्मुक्त कंठ से तारीफ करने के साथ ही उन्होंने साफ किया कि कोई चाहे भी तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 03:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 03:15 PM (IST)
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा- आरएसएस ने मुझे अपना ऋणी कर दिया
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा- आरएसएस ने मुझे अपना ऋणी कर दिया

कानपुर, जेएनएन। समाजवादी पार्टी से मोहभंग होने के बाद अब राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की नजदीकी आरएसएस से बढ़ी है। सेवा भारती की विचार गोष्ठी में आज कानपुर आए अमर सिंह का संघ प्रेम साफ छलका।

उन्होंने कार्यक्रम में संघ प्रचारकों की उन्मुक्त कंठ से तारीफ की। इसके साथ यह भी ऐलान किया कि वह चार वर्ष तक चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे अभी चार वर्ष राज्यसभा में रहना है। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित गोष्ठी से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से अचानक नजदीकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सेवा भारती संघ का प्रभावी प्रकल्प है। इससे जुड़े लोग उत्तर पूर्व से कन्याकुमारी तक मानव सेवा करते हैं। यह सेवा देने के दौरान कभी नहीं सोचते या पूछते है कि सामने वाला हिन्दू है या मुस्लिम। राजनीति में तो कथनी करनी में भेद रहता है। बहुत से नेताओं के लिए तो राजनीति सिर्फ पेशा है। समय के अनुसार यह लोग दल बदलते रहते हैं। 

अमर सिंह ने कहा कि मैं संघ के बड़े प्रचारक भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले और डॉ कृष्ण गोपाल से मिला। इनसे चर्चा में पता चला कि यह सब ट्रेन से चलते हैं। इनका नाम सब जानते हैं, लेकिन चेहरे से नहीं पहचानते। यह लोग समाज में पनडुब्बी की तरह काम करते हैं। सेवा भारती भी आपको कभी वोट मांगते नहीं दिखेगी। इसी वजह से मैंने आजमगढ़ की अपनी जमीन सेवा भारती को दे दी। आप जमीन की कीमत नहीं, मेरे भाव की कीमत समझिए। 

अमर सिंह ने कहा कि दान निर्धन को दिया जाता है। सेवा भारती तो सेवा कार्यों से बहुत सम्पन्न है। मुझे ऋणी कर दिया है। संघ के माध्यम से भाजपा में प्रवेश का रास्ता बनाने पर अमर सिंह ने कहा मुझे कोई भी आजमगढ़ से चुनाव लड़ाना भी चाहेगा तो नहीं लड़ूंगा, क्योंकि चार साल अभी राज्यसभा में रहना है। अमर सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर कहा कि यह हठबंधन है। एक व्यक्ति को हटाने का हठ और भय।

chat bot
आपका साथी