काउंसिलिंग के पहले राउंड में ही भर गईं 97.2 फीसद सीटें

जागरण संवाददाता कानपुर आइआइटी कानपुर में पहले ही राउंड की काउंसिलिग में 97.2 फीसद सीटें भर चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:42 AM (IST)
काउंसिलिंग के पहले राउंड  में ही भर गईं 97.2 फीसद सीटें
काउंसिलिंग के पहले राउंड में ही भर गईं 97.2 फीसद सीटें

जागरण संवाददाता, कानपुर : आइआइटी कानपुर में पहले ही राउंड की काउंसिलिग में 97.2 फीसद सीटें भर गई हैं। गुरुवार शाम से दूसरे चरण की काउंसिलिग शुरू होगी। एडमिशन की प्रक्रिया नौ नवंबर तक चलेगी, जिसमें से सीटों के आवंटन की सही स्थिति 10 नवंबर को पता चलेगी। इस बीच छात्र अपनी ब्रांच और संस्थान में बदलाव कर सकेंगे। पहले चरण में 26 ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने आइआइटी को छोड़कर कहीं और दाखिले का ऑप्शन भरा हैं। सात छात्रों के सीटों को सुरक्षित करने के आवेदन को रद कर दिया गया। उनके कैटेगरी के दस्तावेज पूरे नहीं थे। उन्हें दूसरे चरण की काउंसिलिग में मौका दिया जाएगा। आइआइटी कानपुर में कुल 1184 सीटों में से छात्रों ने पहले राउंड में 1151 सीटें सुरक्षित कर लीं। जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन प्रो. डीएस कट्टी ने बताया कि काउंसिलिग की प्रक्रिया छह चरणों में होगी। इसके बाद सीटें आवंटित हो जाएंगी।

---------------

तीन तरह के ऑप्शन भरे

काउंसिलिग में छात्र तीन तरह के ऑप्शन भर रहे हैं, जिसमें स्लाइड, फ्लोट और फ्रीज ऑप्शन शामिल हैं। स्लाइड ऑप्शन में संस्थान वहीं रहेगा, जबकि ब्रांच बदल सकती है। फ्लोट में संस्थान और ब्रांच दोनों में ही परिवर्तन संभव है। फ्रीज में छात्र को मिली ब्रांच फाइनल हो जाएगी।

--------------

आइआइटी में सीटों की स्थिति

आइआइटी कानपुर में 1184 में 942 छात्र, 240 छात्राओं और दो सीटें एनआरआइ कोटे की हैं। सबसे अधिक सीटें इलेक्ट्रिकल में हैं, जबकि सबसे कम अर्थ साइंस में हैं। एयरोस्पेस इंजीनियरिग में 55, बीएसबीई 42, केमिकल इंजीनियरिग में 83, सिविल में 118, कंप्यूटर साइंस में 103, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग में 153, मैटेरियल साइंस में 68, मैकेनिकल में 119, केमिस्ट्री में 39, इकोनॉमिक्स में 41, मैथमेटिक्स में 51, फिजिक्स में 36, अर्थ साइंस में 34 सीटें हैं।

chat bot
आपका साथी