जिले में 57 हजार को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता कानपुर जिले में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 57 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:13 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:13 AM (IST)
जिले में 57 हजार को लगी वैक्सीन
जिले में 57 हजार को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिले में मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 57 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। शहरी क्षेत्र में 16 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 41,618 का वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 18-44 वर्ष के युवा और 45 एवं उससे अधिक के व्यक्ति शामिल रहे। जिले में लक्ष्य 60 हजार था, लेकिन मंगलवार शाम तक 57 हजार को वैक्सीन लगाई जा सकी।

बिधनू में 5100 को लगी वैक्सीन

बिधून के 23 गांवों में वैक्सीनेशन किया गया। यहां लक्ष्य 4700 का था, लेकिन शाम तक 5100 को वैक्सीन लगाई गई। हरबसपुर गांव में सर्वाधिक 600, उसके बाद दलेलपुर मेंव 500 और खेरसा में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन शिविरों में सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। सीएचसी अधीक्षक डा. एसपी यादव ने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई।

बिल्हौर में 3577 का वैक्सीनेशन

बिल्हौर के 19 गांवों में वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया। इसमें लक्ष्य 3800 रखा गया था। देर शाम तक 3577 को वैक्सीन लगाई जा सकी। सीएचसी अधीक्षक डा. अरविद भूषण ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा।

सरसौल में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन

सरसौल में मंगलवार को वैक्सीनेशन लक्ष्य से अधिक हुआ। सरसौल के 24 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया। इसमें लक्ष्य 4800 का था, जिसमें से 4909 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

यहां भी लक्ष्य से अधिक लगी वैक्सीन

कल्याणपुर ब्लाक में 5564, चौबेपुर में 4330, शिवराजपुर में 4096, ककवन 2753, पतारा 3000, घाटमपुर 4419 एवं भीतरगांव में 4000 को वैक्सीन लगाई गई। सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि सभी ब्लाक में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है।

chat bot
आपका साथी