गिहार समाज के 40 परिवारों ने किया निधि समर्पण

निधि समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को कोपरगंज क्षेत्र में चटाई बुनने वाले रामभक्तों ने भी समर्पित की समर्पण निधि।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 01:40 AM (IST)
गिहार समाज के 40 परिवारों ने किया निधि समर्पण
गिहार समाज के 40 परिवारों ने किया निधि समर्पण

जागरण संवाददाता, कानपुर : निधि समर्पण अभियान के तहत शुक्रवार को कोपरगंज क्षेत्र में चटाई बनाने का काम करने वाले गिहार समाज के 40 परिवारों में धनराशि सौंपी। विहिप के पदाधिकारी इसके बाद लक्ष्मीपुरवा पहुंचे। यहां निधि समर्पण अभियान के प्रांतीय प्रमुख दीनदयाल गौड़, जिला मंत्री धनराज राजपूत, विजय मधुपिया, मनोज गिहार, राजू गिहार रहे।

लोहिया कार्प के चेयरमैन एंड मैनेजिग डायरेक्टर राजकुमार लोहिया की प्रेरणा से आलोक नागोरी ने 11,00,000 रुपये, राजेंद्र जालान व अन्य कारोबारियों ने 27,04,100 रुपये की निधि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह भवानी भीख को सौंपी। दामोदर नगर स्थित कालेज में प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और चार सौ से अधिक छात्र, छात्राओं ने निधि दी। इस मौके पर प्रांत प्रचारक श्रीराम, जिला प्रचारक धनंजय, डॉ. दुर्गेश रहे।

तिलक नगर नागरिक सोसाइटी के चेयरमैन विमल झांझरिया, महामंत्री आरके सफ्फड़, कोषाध्यक्ष एससी मिश्रा, सुगनामल, ओमप्रकाश आनंद, राजेंद्र गुप्ता ने प्रांत प्रचारक श्रीराम को 71 हजार सौंपे। कोपरगंज में टिबर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री गुरुजिदर सिंह ने 1,10,000 रुपये, बृजेंद्र रस्तोगी ने 1,11,111 रुपये के चेक विभाग प्रचारक मनोज को सौंपे। इसके साथ कृष्ण बिहारी गुप्ता, जवाहर नारवानी, सुधीर अग्रवाल, आशीष गोयल, चिराग, मनीष वासंदानी, अनुरंजन त्रिपाठी ने भी निधि सौंपी। आनंदपुरी निवासी राघवेंद्र वर्मा ने 3,02,000 रुपये, वाई ब्लॉक किदवई नगर निवासी सुवीर गुप्ता और मनीष गुप्ता ने 2,00,000 रुपये, गुजैनी निवासी एसडी सिंह परिहार ने 4,05,022 रुपये के चेक प्रांत प्रचारक को सौंपे। पांडु नगर में 86 वर्षीय सुलोचना भाटिया ने परिवार सहित 3,11,000 रुपये के चेक प्रांत कार्यवाह को सौंपे।

साकेत नगर में 83 वर्षीय माता कुसुमा देवी ने जिला प्रचारक धनंजय की आरती उतारी। नवशील धाम में डॉ. धीरेंद्र सक्सेना ने 1,00,111 रुपये, बृजेश भदौरिया ने 1,01,000 रुपये, डॉ. प्रमोद कुमार ने 1,00,000 रुपये के चेक विभाग प्रचारक मनोज को सौंपे। संजय सिंह ने 11,000 का चेक कानपुर प्रांत के संघचालक ज्ञानेंद्र सचान को सौंपा। शांति नगर में 86 वर्षीय विष्णुशंकर शुक्ल ने 51,000 रुपये, उनके पुत्र नीरज शुक्ला ने 25,000 रुपये, पुष्पा रानी ने 31,000 रुपये सौंपे। व्यापारी योगेश गुप्ता और ऋषि गुप्ता ने 1,11,111 रुपये की राशि सह प्रांत कार्यवाह भवानी भीख, सह प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख संजीव पाठक को सौंपी। एसआइएस हास्पिटल में राम मंदिर निर्माण के लिए आयोजित कार्यक्रम में 10 लाख रुपये प्रांत प्रचारक श्रीराम को सौंपे गए। इस मौके पर हास्पिटल के निदेशक हरिनंदन सिंह रहे। -----------------

मुस्लिम समाज ने किया निधि समर्पण

मुस्लिम समाज के लोग भी राम मंदिर के लिए समर्पण करने के लिए आगे आ रहे हैं। लोहिया कार्प के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजकुमार लोहिया ने वासिया इब्राहिम के 1,100 रुपये नकद, रहमान इंडस्ट्रीज के नदीम रहमान ने 2.51 लाख, यूरो फुटवियर के महबूब रहमान 2.51 लाख रुपये प्रांत सह कार्यवाह भवानी भीख को सौंपे। वासिया इब्राहिम हलीम कालेज के संस्थापक हलीम की प्रपौत्री हैं।

-----------------

chat bot
आपका साथी