जिले में 3104 हेल्थ वर्कर को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

जिले में हेल्थ वर्कर का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 01:38 AM (IST)
जिले में 3104 हेल्थ वर्कर को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज
जिले में 3104 हेल्थ वर्कर को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिले में हेल्थ वर्कर का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो रहा है। कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद शुक्रवार को दूसरी डोज भी लगाई गई। इस बार 3104 हेल्थ वर्कर ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंचे। इस वजह से हेल्थ वर्कर का दूसरी डोज का वैक्सीनेशन 87.9 फीसद रहा। दूसरी डोज के वैक्सीनेशन से 428 हेल्थ वर्कर वंचित रह गए।

वहीं, दूसरी डोज लगवाने से छूटे हेल्थ वर्कर के मॉपअप राउंड 15 मार्च को होगा।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि जिले में हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज 25 वैक्सीनेशन सेंटर (स्थानों) पर 39 बूथ (सेशन) पर लगाई गई। 29 जनवरी को वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले 3532 हेल्थ वर्कर बुलाए गए थे, जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। देर शाम तक 3104 हेल्थ वर्कर ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पहुंचे। वैक्सीनेशन में सबसे आगे कांशीराम अस्पताल रहा, जहां 115 हेल्थ वर्कर की जगह 122 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। वहीं, रामा मेडिकल कॉलेज में 495 में से 332 ने ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इससे वैक्सीनेशन 67.1 फीसद रहा। अहम तथ्य

3532 हेल्थ वर्कर को लगनी थी दूसरी डोज

3104 हेल्थ वर्कर ही आए वैक्सीनेशन कराने

1660 पुरुष हेल्थ वर्कर को लगी वैक्सीन

1444 महिला हेल्थ वर्कर को लगी वैक्सीन

339 वायल वैक्सीन हुई खर्च

87.9 फीसद हुआ जिले में वैक्सीनेशन -------------- महिला दिवस पर बनेंगे दो विशेष बूथ, महिलाएं ही करेंगी वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, कानपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) को 60 की उम्र पार कर चुकीं महिलाओं को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से दो बूथ बनाए जाएंगे। इनमें टीका लगाने की जिम्मेदारी महिलाएं ही संभालेंगी। सीएमओ ने इसे ध्यान में रखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खास इंतजाम करे हैं।

आमजन यानी 60 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों या 45 की उम्र पार कर चुके क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ितों का कोरोना वैक्सीनेशन 4 मार्च से शुरू होगा। पहले दिन महापौर प्रमिला पांडेय को वैक्सीन लगेगी। उसके बाद 5 मार्च को भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए दो विशेष बूथ बनाए जा रहे हैं। एक बूथ जिला महिला चिकित्सालय डफरिन में बनाया जाएगा। दूसरा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में होगा। इन सेंटरों पर 125-125 महिलाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। डफरिन अस्पताल के बूथ में वैक्सीनेशन का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार करेंगी।

-------------

महिला दिवस पर कानपुर मंडल के प्रत्येक जिले के दो-दो बूथ पर कोरोना वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। जो एक-दो दिन में आ सकती है।

- डॉ. जीके मिश्रा, एडी हेल्थ कानपुर मंडल

chat bot
आपका साथी