ब्याज माफी योजना के तहत दो माह में वाणिज्य कर को जुटाने हैं 310 करोड़, अप्रैल और मई का लक्ष्य जारी

बकाया वसूली में कानपुर के दोनों जोन की वसूली अच्छी है इसलिए यहां का लक्ष्य कम है। जोन एक को अप्रैल में 56 लाख और मई में 99.1 लाख रुपये की वसूली करनी है। वहीं जोन दो को अप्रैल में 146.7 लाख और मई में 181.5 लाख रुपये वसूलने हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 10:58 PM (IST)
ब्याज माफी योजना के तहत दो माह में वाणिज्य कर को जुटाने हैं 310 करोड़, अप्रैल और मई का लक्ष्य जारी
गौतमबुद्धनगर को 65 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने हैं।

कानपुर, जेएनएन। वाणिज्य कर विभाग को ब्याज माफी योजना के तहत अगले दो माह में 310 करोड़ रुपये जुटाने हैं। योजना में कानपुर के जोन एक को दो माह में 5.90 करोड़ तो जोन दो को 12.5 करोड़ रुपये जुटाने हैं। सबसे ज्यादा रकम जुटाने का लक्ष्य गौतमबुद्धनगर को मिला है। वहां के अधिकारियों को 65 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने हैं।

वाणिज्य कर विभाग ने चार मार्च 2021 को ब्याज माफी योजना शुरू की थी। तीन माह की यह योजना तीन जून तक चलेगी। इसके लिए वाणिज्य कर विभाग ने सभी 20 जोन के लिए 310 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कानपुर जोन एक-दो और गौतमबुद्धनगर के अलावा सबसे छोटा लक्ष्य इटावा को दिया गया है, उसे 2.51 करोड़ रुपये एकत्र करने हैं। सभी अधिकारियों को शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

बकाया वसूली में भी तय हुआ वसूली का लक्ष्य: विभाग ने बकाया वसूली का भी लक्ष्य भी तय कर दिया है। इसमें अप्रैल में 43.49 करोड़ रुपये तो मई में 81.40 करोड़ रुपये की बकाया वसूली करनी है। बकाया वसूली में कानपुर के दोनों जोन की वसूली अच्छी है, इसलिए यहां का लक्ष्य कम है। जोन एक को अप्रैल में 56 लाख और मई में 99.1 लाख रुपये की वसूली करनी है। वहीं जोन दो को अप्रैल में 146.7 लाख और मई में 181.5 लाख रुपये वसूलने हैं।

chat bot
आपका साथी