गंगा में गिरने से रुका दो करोड़ लीटर दूषित पानी

राष्ट्रीय चिंता का विषय बने गंगा के प्रदूषण को दूर करने की कवायद तेज हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 01:39 AM (IST)
गंगा में गिरने से रुका दो करोड़ लीटर दूषित पानी
गंगा में गिरने से रुका दो करोड़ लीटर दूषित पानी

जागरण संवाददाता, कानपुर : राष्ट्रीय चिंता का विषय बने गंगा के प्रदूषण को दूर करने की कवायद आहिस्ता-आहिस्ता सही, मुकाम की ओर बढ़ रही है। विश्व पर्यावरण दिवस पर कराहती गंगा को थोड़ी ही सही, राहत की सौगात मिली। नमामि गंगे के तहत गंगा को निर्मल बनाने के प्रयास में दो कदम बढ़े तो बकरमंडी ढाल से नदी की ओर जा रहे आठ करोड़ लीटर में से दो करोड़ लीटर दूषित पानी को जल निगम ने रोक दिया। बाकी छह करोड़ लीटर दूषित पानी को रोकने के लिए बुधवार से गेट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें, गंगा के लिए कलंक बन गए सीसामऊ नाला को रोकने के लिए नमामि गंगे के तहत बकरमंडी व रिवर साइड पावर हाउस पर रोक लगाई जा रही है। जल निगम के परियोजना प्रबंधक घनश्याम द्विवेदी ने बताया कि अब तक दो करोड़ लीटर दूषित पानी राखी मंडी पंपिंग स्टेशन मोड़ दिया गया है। बकरमंडी ढाल के पास गेट लगाया जा रहा है। दो दिन में सारा दूषित पानी मोड़ दिया जाएगा।

वीआइपी रोड में चैंबर बनाने का काम शुरू

वीआइपी रोड में चैंबर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सीसामऊ नाला बंद करने के साथ ही ग्वालटोली से आ रहे नाले को भी मोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां से पहले ही नाले का 5.6 करोड़ लीटर पानी गंगा में जाने से रोका जा रहा है। ग्वालटोली व अन्य क्षेत्र का आ रहा दो करोड़ लीटर दूषित पानी मोड़ा जा रहा है। रिवर साइड पावर हाउस वीआइपी रोड पर सीसामऊ नाला अक्टूबर 2018 तक बंद किया जाना है।

chat bot
आपका साथी