1994 बूथों पर मतदान आज, तय होगा 9711 प्रत्याशियों का भविष्य

जो मतदाता छह बजे से पहले लाइन में लग जाएंगे उन्हें छह बजे के बाद ही मौका मिल पाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:50 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:50 AM (IST)
1994 बूथों पर मतदान आज, तय होगा 9711 प्रत्याशियों का भविष्य
1994 बूथों पर मतदान आज, तय होगा 9711 प्रत्याशियों का भविष्य

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए गुरुवार को 1994 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जो मतदाता छह बजे के पहले कतार में लग जाएंगे उन्हें वोट डालने का मौका छह बजे के बाद भी मिलेगा। चुनाव मैदान में 9711 उम्मीदवार में हैं, जिनका भविष्य 12,53,056 मतदाताओं को तय करना है। मतदान के पूर्व की तैयारियां जांचने के लिए बुधवार को सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों ने क्षेत्रों का भ्रमण किया और बूथों को भी देखा।

पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में खूब गहमागहमी दिख रही है। उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर आशीर्वाद लिया। देर रात तक उम्मीदवार और उनके समर्थक रूठों को मनाने और अपनों को संभालने में लगे रहे। वे एक दूसरे पर नजर भी रखे रहे ताकि कोई विरोधी उम्मीदवार मतदाताओं को शराब, साड़ी, रुपया आदि का वितरण न कर सके। घर-घर मतदाता पर्चियां भी उम्मीदवारों ने पहुंचाई ताकि जब कोई मतदाता वोट देने जाए तो उसे इंतजार न करना पड़े। ईश्वरीगंज, हृदयपुर, बरहट बांगर, चौबेपुर, बिल्हौर देहात, सरसौल, हाथीगांव, ख्वाजगीपुर, कमालपुर, बिधनू, उत्तरी, ककवन जैसे गांवों में तो देर रात तक उम्मीदवार रूठों को मनाते रहे। कुछ उम्मीदवारों ने रूठों को मनाने के लिए कसमें तक खाईं और जीतने के बाद समस्याएं खत्म करने का वादा किया। घर की महिलाएं भी महिला मतदाताओं को मनाने निकलीं। इन सबके बीच सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट भी गांवों में भ्रमण करते रहे और यह जानने का प्रयास किया कि कहीं चुनाव के दिन हिसा तो नहीं होगी। कोई मतदाताओं को डरा धमका तो नहीं रहा है। उन्होंने मतदाताओं से बात भी की।

---------

कहां कितने उम्मीदवार मैदान में

ब्लाक प्रधान बीडीसी सदस्य मतदाता

सरसौल 443 456 146796

कल्याणपुर 348 363 140368

बिधनू 502 420 143846

चौबेपुर 403 298 112317

ककवन 144 146 50259

घाटमपुर 716 451 167373

बिल्हौर 478 249 135262

शिवराजपुर 424 245 98589

भीतरगांव 577 433 138339

पतारा 450 341 112360

......................

- 4485 उम्मीदवार ग्राम प्रधान पद के लिए लड़ रहे हैं।

- 3402 प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में हैं।

- 1425 उम्मीदवार ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में हैं।

- 399 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे हैं।

--------------

मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं से अपील है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और अगर कोई डराए या धमकाए तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व निर्वाचन कंट्रोल रूम को दें।

आलोक तिवारी, जिला निर्वाचन अधिकारी

...

कहां किसके कितने पद

ब्लाक प्रधान बीडीसी जिपं क्षेत्र

सरसौल 62 94 04

बिधनू 59 90 03

शिवराजपुर 64 61 03

पतारा 50 76 03

कल्याणपुर 49 86 03

चौबेपुर 58 70 03

बिल्हौर 68 86 03

घाटमपुर 78 106 04

ककवन 25 32 02

भीतरगांव 77 89 04

...............

प्रधान के कुल पद हैं 590

बीडीसी सदस्य के हैं 789

जिला पंचायत सदस्य पद हैं 32

........

109 सेक्टर में बांटे गए गांव

प्रशासन ने 590 ग्राम पंचायतों को 109 सेक्टर में विभाजित किया है। इसके साथ ही 21 जोन बनाए हैं। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों से कहा गया है कि वे पूरे दिन में एक बार भी मोबाइल बंद नहीं करेंगे। हर घंटे मतदान के आंकड़े कंट्रोल रूम को भेजेंगे और गांवों में भी जाकर देखेंगे कि कहीं किसी मतदाता को कोई रोक तो नहीं रहा है। मतदाताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई भी करनी है।

chat bot
आपका साथी