161 K.M. लंबे रेलवे ट्रैक के चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा, हर एक किमी पर बनेगा सेक्टर, एसआइ के हाथ में होगी कमान

रेलवे स्टेशनों व उसके इर्दगिर्द सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे पुलिस की होगी जबकि इस दायरे से बाहर सिविल पुलिस कमान संभालेगी। ट्रैक की सुरक्षा को लेकर रेलवे के रेल पथ निरीक्षक (पीडब्ल्यूआइ) सक्रिय रहेंगे। ट्रैक के किनारे गांवों में पुलिस तैनात रहेगी

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 02:10 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 02:10 PM (IST)
161 K.M. लंबे रेलवे ट्रैक के चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा, हर एक किमी पर बनेगा सेक्टर, एसआइ के हाथ में होगी कमान
ट्रैक के किनारे गांवों में पुलिस तैनात रहेगी

कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कानपुर दौरे को लेकर इस बार तैयारियों काफी व्यापक की गई हैं। यह इसलिए क्योंकि वर्षों बाद राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से आ रहे हैं। नई-दिल्ली से कानपुर सेंट्रल तक ट्रेन का सफर 427 किमी लंबा होगा। हालांकि कानपुर मंडल में राष्ट्रपति की यात्रा तकरीबन 161 किमी होगी। इसके लिए इटावा, औरैया, कानपुर देहात और कानपुर नगर पुलिस ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर रणनीति तैयार कर ली है। तय किया गया है कि रेलवे स्टेशनों व उसके इर्दगिर्द सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे पुलिस की होगी, जबकि इस दायरे से बाहर सिविल पुलिस कमान संभालेगी। ट्रैक की सुरक्षा को लेकर रेलवे के रेल पथ निरीक्षक (पीडब्ल्यूआइ) सक्रिय रहेंगे। ट्रैक के किनारे गांवों में पुलिस तैनात रहेगी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे।

कानपुर नगर में सचेंडी थाना क्षेत्र से कानपुर सेंट्रल तक 20 किमी लंबा रूट पनकी, कल्याणपुर, अर्मापुर, गोविंदनगर, फजलगंज, बाबूपुरवा, रायपुरवा, कलक्टरगंज और रेलबाजार थाना क्षेत्रों से होकर गुजरता है। सचेंडी में शिवली रोड पर क्रासिंग नंबर 85 के अलावा एक क्रासिंग है। इसी तरह से पनकी में पनकी पड़ाव समेत दो रेलवे क्रासिंग है। दो और छोटी रेलवे क्रासिंग भी हैं। सिविल पुलिस ने हर किमी पर एक सेक्टर बनाया है। प्रत्येक सेक्टर की कमान सब इंस्पेक्टर को दी जाएगी। जीआरपी व आरपीएफ ने भी इस क्षेत्र में सुरक्षा के लिए 45 प्वाइंट चिह्नित किए हैं। 20 किमी लंबा रेलवे ट्रैक 10 थाना क्षेत्रों से गुजरता ट्रैक किनारे दो गांव छह रेलवे क्रासिंग

कानपुर देहात : जिले की सीमा में तकरीबन 40 किमी रेलवे ट्रैक पड़ेगा, जो थाना क्षेत्र मंगलपुर, रूरा, अकबरपुर व शिवली से गुजरता है। कार्यक्रम के चलते झींझक व रूरा स्टेशन पूरी तरह सील रहेगा। क्रासिंग व आसपास फोर्स तैनात रहेगी। अंडरपास भी निगरानी में रहेंगे। इस कवायद में कानपुर देहात पुलिस करीब 500 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाएगी।

 40 किमी लंबा रेलवे ट्रैक  चार थाना क्षेत्रों से गुजरता  65 गांव ट्रैक किनारे  छह रेलवे क्रासिंग

औरैया : जनपद के रेलवे स्टेशनों में पहला स्टेशन अछल्दा, न्यू अछल्दा, पाता, फफूंद, कंचौसी व न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन हैं। अछल्दा से न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन के बीच करीब 31 किमी की दूरी है। इसमें अछल्दा, दिबियापुर, फफूंद थानाक्षेत्र पड़ते हैं। रेलवे स्टेशन व क्रॉसिंग पर आरपीएफ-जीआरपी सहित सिविल पुलिस को अलर्ट रखा जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मुस्तैदी भी अतिव्यस्त क्रॉसिंग कंचौसी व अछल्दा में रहेगी।

31 किमी लंबा रेलवे ट्रैक तीन थाना क्षेत्रों से गुजरता 12 गांव ट्रैक किनारे  नौ रेलवे क्रॉसिंग

इटावा : जनपद की सीमा में रेलवे स्टेशन बलरई से साम्हों तक रेलवे ट्रैक है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह के मुताबिक सभी स्टेशनों, रेलवे क्राङ्क्षसग, अंडर पास तथा ओवरब्रिज पर 44 प्वाइंट पर सिविल पुलिस तैनात रहेगी। जीआरपी थाना प्रभारी नौशाद अहमद ने बताया कि जीआरपी की सीमा बलरई से फफूंद तक है। इस दूरी पर 56 प्वाइंट बनाए गए हैं। पर्याप्त फोर्स तैनात किया जा रहा है। इसी तरह आरपीएफ रेलवे ट्रैक पर चौकसी बरतेगी। जनपद की सीमा में 32 क्रासिंग, चार ओवरब्रिज, दो अंडरपास तथा छह स्टेशन हैं। 70 किमी लंबा रेलवे ट्रैक सात थाना क्षेत्रों से गुजरता ट्रैक  22 गांव ट्रैक के किनारे  32 रेलवे क्रॉसिंग  

chat bot
आपका साथी