सात बैग में 128 किलो चांदी की पायलें पकड़ीं

जीआरपी ने शनिवार देर शाम अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से बिहार जा ज्वैलरी कारोबारी दो भाइयों को पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:55 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:55 AM (IST)
सात बैग में 128 किलो चांदी की पायलें पकड़ीं
सात बैग में 128 किलो चांदी की पायलें पकड़ीं

जागरण संवाददाता, कानपुर : जीआरपी ने शनिवार देर शाम अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से बिहार जा रहे ज्वैलरी कारोबारी दो सगे भाइयों के पास से सात बैग में चांदी की पायलें बरामद की हैं। दोनों पायलों की डिलीवरी देने बिहार जा रहे थे। वाणिज्यकर अफसरों ने कागजों की पड़ताल की तो पता चला कि बिल में 135 किलो चांदी लिखी हुई है, जबकि तौल कराने पर वजन 128.500 किलोग्राम निकला।

जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि सूचना मिली कि अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के एस-3 कोच में सीट संख्या 47 और 55 पर दो भाई शिव दत्त शर्मा और केशव दत्त शर्मा सफर कर रहे हैं। उनके पास भारी मात्रा में अवैध चांदी है, जिसे बिहार के गया जिले के चौक सराफा स्थित विष्णुजी अपार्टमेंट लेकर जा रहे हैं। देर शाम ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने एस-3 कोच को घेर लिया। दोनों को जीआरपी थाने लाया गया। उनके पास से सात बैग बरामद हुए, जिनमें चांदी की पायलें भरी थीं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह आगरा की नमक मंडी में ज्वैलरी का काम करते हैं। चांदी की पायलों की डिलीवरी देने बिहार जा रहे हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि वाणिज्यकर अफसरों ने जांच की है। दोनों भाइयों को निजी मुचलके पर जाने दिया गया है। पायलें जीआरपी के पास हैं। वहीं, एक वाणिज्यकर अफसर ने बताया कि बरामद माल करीब 90 लाख रुपये का है। जांच हो रही है। सोमवार को कागजातों के आधार पर कोई खामी मिलने पर करापवंचना समेत अन्य बिंदुओं पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी