काशी-महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों को 10 लाख का बीमा

-रेलवे बोर्ड ने जारी की अधिसूचना 20 फरवरी से नियमित संचालन जासं वाराणसी काशी-महाकाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 01:48 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:09 AM (IST)
काशी-महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों को 10 लाख का बीमा
काशी-महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों को 10 लाख का बीमा

-रेलवे बोर्ड ने जारी की अधिसूचना, 20 फरवरी से नियमित संचालन

जासं, वाराणसी : काशी-महाकाल एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों का 10 लाख रुपये का बीमा होगा। आपात स्थिति में उन्हें इसका लाभ मिलेगा। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस की तर्ज पर काशी-महाकाल एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों के आकर्षण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 20 फरवरी को व्यावसायिक यात्रा शुरू होगी और अब तक 64 से अधिक सीटों की बुकिंग हो गई है। यह ट्रेन 20 फरवरी से नियमित चलाई जाएगी। इस बाबत रेलवे बोर्ड की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई। काशी से उच्जैन का सफर करीब 19 घटे में पूरा होगा। काशी-महाकाल एक्सप्रेस में डायनमिक किराया लागू किया जाएगा। माग के अनुरूप ही किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। आइआरसीटीसी का दावा है कि मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का किराया निर्धारित किया गया है। यह श्रद्धालुओं के लिए काफी किफायती साबित होगा। कॉरपोरेट ट्रेन होने के बावजूद यात्रियों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन प्रणाली से ही टिकट बुक होंगे। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। तीसरी आख की जद में हर कोच : काशी- महाकाल एक्सप्रेस में सुरक्षा के लिहाज से खास प्रबन्ध किये गए है। ट्रेन की हर बोगी में लगे कैमरे यात्रियों के समान और उनकी सुरक्षा की निगरानी करेंगे। प्रवेश द्वार के पास लगे मॉनिटर पर अंदर की हर गतिविधियों को देखा जा सकेगा। ये हैं ट्रेन की विशेषता

-वेटिंग टिकट पर वापस होगा पूरा पैसा

-चार घटे पहले करेंट काउंटर से टिकट बुक करने की सुविधा

-पूछताछ केंद्र पर भी मिलेगी ट्रेन के लोकेशन की जानकारी

-ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा

-रेलवे के होंगे चालक और गार्ड

-18 डिब्बे की होगी महाकाल एक्सप्रेस

-ट्रेन में आइआरसीटीसी का होगा पार्सल यान

-मिलेगा शाकाहारी भोजन

-नास्ते में बनारसी कचौड़ी और इंदौरी पोहा

-बाथरूम के बाहर लगे हैं वेटिंग इंफॉर्मेशन सिस्टम

chat bot
आपका साथी