कोरोना की दूसरी लहर में युवा सबसे अधिक संक्रमित

जागरण संवाददाता कन्नौज सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रति आगाह किया है जिसके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 09:08 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर में युवा सबसे अधिक संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर में युवा सबसे अधिक संक्रमित

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रति आगाह किया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग उससे निपटने की तैयारी भी कर रहा है। माना जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित कर सकता है, क्योंकि इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर में युवा सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का असर कितना होगा, इसके बारे में कोई आंकलन नहीं है, लेकिन सरकार ने बच्चों के लिए अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का विकास किया है। जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए विशेष वार्ड पीकू को बनाकर वहां पीडियाट्रीशियनों की तैनाती की है। यदि पिछले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दूसरी लहर में सदर ब्लाक पहले नंबर है तो गुगरापुर में सबसे कम मरीज मिले है। वहीं छिबरामऊ दूसरे नंबर पर तो उमर्दा व तालग्राम तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा अन्य सभी ब्लाकों में कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं, लेकिन इनकी तादाद अन्य ब्लाकों से से कम है। इत्रनगरी में संक्रमण ने युवाओं पर ज्याद प्रभाव रहा। साथ ही शून्य से 20 वर्ष तक के लोगों पर कोरोना का असर कम रहा। 60 वर्ष के ऊपर लोगों पर संक्रमण में कमी रही। स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि जिले में शून्य से 10 साल के 257 बच्चे संक्रमित मिले हैं, जबकि 21 से 40 साल आयु वर्ग के सबसे अधिक संक्रमित निकल चुके हैं।

----------

यह रही कोरोना की स्थिति

शून्य से 10 वर्ष ---- 257

11 से 20 वर्ष ------ 907

21 से 40----------4587

41 से 60-------- 2648

60 के ऊपर ----813

-------------------

ब्लाकवार रिपोर्ट

कन्नौज : 3000

छिबरामऊ : 2000

तिर्वा : 1000

तालग्राम : 1000

जलालाबाद : 795

सौरिख : 415

हसेरन : 420

गुगरापुर : 163

(आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा)

------------------------

डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर शासन स्तर से जो गाइड लाइन दी गई है, उसके अनुसार जिले में बच्चों के लिए विशेष वार्ड तैयार कर लिए गए हैं। कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जल्द ही आक्सीजन प्लांट भी चालू करा दिए जाएंगे।

-डा. विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी