वैक्सीनेशन कक्ष से कर्मी नदारद, लाभार्थियों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता कन्नौज महिला विग के वैक्सीनेशन कक्ष में समय पर कर्मी न पहुंचने पर लाभार्थिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:48 PM (IST)
वैक्सीनेशन कक्ष से कर्मी नदारद, लाभार्थियों ने किया हंगामा
वैक्सीनेशन कक्ष से कर्मी नदारद, लाभार्थियों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : महिला विग के वैक्सीनेशन कक्ष में समय पर कर्मी न पहुंचने पर लाभार्थियों का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो घंटे बाद कर्मी पहुंचा। इसके बाद टीकाकरण शुरू हो सका। इस बीच टीकाकरण कराने आए लोगों की भीड़ लग गई।

जिला अस्पताल के मैटरनिटी विग में वैक्सीनेशन कक्ष बनाया गया है। यहां सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू होता है। बुधवार को टीका लगवाने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच गए थे, पर यहां 10 बजे तक कोई नहीं पहुंचा। इस पर टीका लगवाने पहुंचे लोगों का सब्र टूट गया। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने सीएमओ कार्यालय में फोन कर शिकायत दर्ज कराई। करीब 11 बजे जिला अस्पताल प्रशासन ने कर्मी को भेजा। इसके बाद टीकाकरण शुरू किया गया। इस दौरान कक्ष के बाहर भीड़ लगी रही। ------ एक मिला संक्रमित, एक्टिव केस पांच

कन्नौज : जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं। बुधवार को जनपद में एक महिला संक्रमित मिली है। कम लक्षण होने से होम आइसोलेट किया गया, जबकि कोई मरीज स्वस्थ नहीं हुआ हैं। जिले में एक्टिव केस पांच हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि मेडिकल कालेज तिर्वा से रिपोर्ट आई है। इसमें एक महिला संक्रमित मिली है। बताया कि संक्रमण दर 2.1 है। रिकवरी रेट 98.73 हो गया है, जबकि मृत्यु दर 1.19 है। 2020 में संक्रमण दर 1.5 रिकवरी रेट 98.69 थी। मृत्यु दर 1.7 थी। जनपद में अब तक 9,211 संक्रमित केस मिले हैं, वहीं, 9,089 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 121 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। सीएमओ डाक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सभी जांच केंद्रों पर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही निगरानी समिति घर-घर जाकर जांच कर रही हैं। लक्षण मिलने पर मेडिकल किट उपलब्ध करा रहे हैं। ------------- जिले में कोरोना की स्थिति कुल सैंपल : 2,75,574 रिपोर्ट आई : 2,74,429 निगेटिव : 2,65,218 पाजिटिव : 9,211 स्वस्थ : 9,089 मृत्यु : 121

chat bot
आपका साथी