171 तालाबों पर होगा काम ताकि सहेज लें बारिश की बूंद

जागरण संवादाता कन्नौज बारिश के पानी के संचयन के लिए इत्र नगरी में 171 तालाबों पर काम होन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:37 PM (IST)
171 तालाबों पर होगा काम ताकि सहेज लें बारिश की बूंद
171 तालाबों पर होगा काम ताकि सहेज लें बारिश की बूंद

जागरण संवादाता, कन्नौज: बारिश के पानी के संचयन के लिए इत्र नगरी में 171 तालाबों पर काम होना है। इसमें 31 नए तालाब खोदे जाएंगे, जबकि 113 तालाबों का सुंदरीकरण होना है। तालबों की खुदाई और सुंदरीकरण का काम मनरेगा के तहत कराया जाएगा, जो इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा। भू-गर्भीय जल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से तालाबों के सुंदरीकरण और खोदाई का अभियान जिले में शुरू होने जा रहा है। इससे तालाब के पानी से जहां फसल की सिचाई होगी, वहीं दूसरी तरफ भू-गर्भीय जल बढ़ेगा। इसके साथ ही तालाब के चारो ओर पौधारोपण किया जाएगा।

तालाब खोदने से न केवल रोजगार सृजन होगा, बल्कि ग्रामवासी व पशुओं के लिए साल भर पानी भी उपलब्ध रहेगा। जिले में 27 ऐसे तालाब हैं, जो पिछले साल अपूर्ण रह गए थे। इन सभी पर काम होना है। इनमें हसेरन, जालाबाद और सौरिख ब्लाक में पांच,-पांच, तालग्राम में चार और उमर्दा में आठ ऐसे ही तालाब शामिल हैं। इसके अलावा 113 तालाबों का सुंदरीकरण होना है, इसमें छिबरामऊ में 15, गुगरापुर में सात, हसेरन में 10, जलालाबाद में 8, कन्नौज में 19, सौरिख में पांच, तालग्राम में 21 और उमर्दा में 28 हैं। वहीं 31 नए तालाबों की खोदाई होनी है। छिबरामऊ ब्लाक में सात, सौरिख में 18, उमर्दा में दो का निर्माण तय है। इसके अलावा गुगरापुर, हसेरन, जलालाबाद और कन्नौज में एक-एक तालाब का निर्माण होना है। एडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि तालाबों के सरंक्षण, उनकी सफाई को लेकर भी वृहद स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसी सप्ताह से कार्य शुरू हो जाएगा। -------- तालाबों का कुल लक्ष्य ब्लाक संख्या छिबरामऊ 22 गुगरापुर 08 हसेरन 16 जलालाबाद 14 कन्नौज 20 सौरिख 28 उमर्दा 38 तालग्राम 25 ----------------------- कुल 171

chat bot
आपका साथी