तहसील परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़ेएसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए।एसडीएम ने महिला कर्मियों से कहकर उनके कपड़े बदलबाए। बदलबाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 11:11 PM (IST)
तहसील परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
तहसील परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

- खुद पर छिड़का पेट्रोल, एसडीएम के स्टेनो ने बचाया

- जमीन पर कब्जे की शिकायत का समाधान न होने पर उठाया कदम

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ (कन्नौज) : जमीन पर कब्जे की शिकायत का समाधान नहीं होने के कारण सोमवार को तहसील परिसर में महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना से परिसर में खलबली मच गई। अफसरों ने विवादित जमीन का निरीक्षण करके दबंगों पर मुकदमा दर्ज कराकर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को छिबरामऊ एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता व तहसीलदार अभिमन्यु कुमार जिले की नोडल अधिकारी डॉ रोशन जैकब के साथ सौरिख में निरीक्षण करने गए थे। इसी बीच मोहल्ला बजरिया निवासी बेबी तहसील पहुंचीं। जमीन के विवाद को लेकर सुनवाई नहीं होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। कोई कुछ समझ पाता तब तक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। माचिस से आग लगाने का प्रयास किया, तभी एसडीएम के स्टेनो बदन सिंह ने बचाया। महिला कर्मियों को बुलाकर उनके हवाले करके अफसरों को जानकारी दी। एसडीएम देवेश कुमार फौरन तहसील पहुंचे। महिला कर्मियों से कहकर पीड़िता के कपड़े बदलवाए। पीड़िता ने उन्हें बताया कि फर्रुखाबाद रोड स्थित उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सुबह कोतवाली गई थी, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। कब्जा करने वाले लोग मारपीट करते हैं। एसडीएम ने बताया कि पीड़िता ने सोमवार सुबह ही प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस को निर्माण रुकवाने व कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जमीन की पैमाइश कराई गई है। कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। दबंगों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी