महिला ने डीएम को दी आत्मदाह की धमकी

कन्नौज दुष्कर्म के मामले में पति को गिरफतार कर महिला ने फोन करके डीएम को आत्मदाह की धमकी दे डाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 08:42 PM (IST)
महिला ने डीएम को दी आत्मदाह की धमकी
महिला ने डीएम को दी आत्मदाह की धमकी

संवादसूत्र, चपुन्ना: दुष्कर्म के मामले में पति को गिरफ्तार करने पर बुधवार को महिला ने फोन से डीएम को आत्मदाह की धमकी दे डाली। इससे अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया थाने पहुंचे सीओ और प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ ने महिला और पति से बंद कमरे में पूछताछ की।

क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 4 जनवरी को तहरीर देकर चपुन्ना निवासी संदीप तिवारी पर तमंचे के बल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। सूचना पर सीओ शिव कुमार थापा ने पहुंचकर पीड़िता से बंद कमरे में पूछताछ करते हुए चपुन्ना निवासी संदीप तिवारी के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति एवं दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कराया था और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद न्यायालय में पीड़िता ने 164 सीआरपीसी के बयान में क्षेत्र के नगरिया लालसहाय निवासी मनोज कुमार अग्निहोत्री पर भी तमंचे के बल पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिलते ही उनकी की पत्नी मीना अग्निहोत्री थाने आ धमकी और डीएम राकेश कुमार मिश्र को फोन पर आत्मदाह की धमकी दे डाली। सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में थाने पहुंचे सीओ शिव कुमार थापा एवं प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ विनोद कुमार मिश्रा थाने पहुंच गए और बंद कमरे में युवक एवं उसकी पत्नी से घंटों पूछताछ की गई। महिला का कहना है कि मेरे पति को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है अगर उसे न्याय न मिला तो आत्मदाह कर लेंगे। सीओ ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी, किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी