इमरजेंसी गेट पर तड़पती रही महिला

- मारपीट की घटना में घायल हुई थी महिला - 20 मिनट बाद महिला को मिल सका बेड जागरण संवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 05:06 PM (IST)
इमरजेंसी गेट पर तड़पती रही महिला
इमरजेंसी गेट पर तड़पती रही महिला

- मारपीट की घटना में घायल हुई थी महिला

- 20 मिनट बाद महिला को मिल सका बेड

जागरण संवाददाता, कन्नौज : सरकार भले ही बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सेवाएं होने का दावा करती हो, मगर जमीनी हकीकत इससे इतर है। स्वास्थ्य प्रशासन ही सरकार के दावों की हवा निकाल रहा है। लापरवाह और गैरजिम्मेदार कर्मचारियों का मरीजों के दर्द से कोई वास्ता नजर नहीं आता। लिहाजा यहां हर 10-15 दिन में असंवेदनशील स्टाफ की कोई न कोई अमानवीय तस्वीर सामने आ जाती है। ताजा मामला जिला अस्पताल का है। शनिवार को इमरजेंसी गेट के बाहर करीब 20 मिनट तक महिला जमीन पर तड़पती रही। मामला जब मीडिया तक पहुंचा तब कहीं जाकर उसे बेड दिया गया।

शनिवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीज और तीमारदारों की भीड़ थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के याकूबपुर निवासी पुष्पा देवी मारपीट की घटना में घायल हो गईं थीं। स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में एक भी बेड खाली नहीं थे। बेड न मिलने पर महिला जमीन पर लेट गई। करीब 20 मिनट तक महिला जमीन पर ही लेटी रही। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने महिला को बेड तक नहीं उपलब्ध कराया। जब मीडिया कर्मियों की उस पर नजर पड़ी और कैमरे चले तो स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे बेड दिया। स्वजन ने बताया कि कई बार मिन्नतें कीं, मगर किसी ने नहीं सुना। सीएमएस डाक्टर शक्ति बसु ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी