संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

- पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस व स्वजन के बीच हुई नोकझोंक - सोमवार रात को तबीयत बिगड़ने पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:08 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

- पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस व स्वजन के बीच हुई नोकझोंक

- सोमवार रात को तबीयत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे ससुरालीजन

संवाद सूत्र, सौरिख: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। ससुरालीजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार किया। इसको लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष के समझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थाना सौरिख के गांव नगला मध्य निवासी अशोक कुमार खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 35 वर्षीय पत्नी रेखा देवी की सोमवार रात को तबीयत बिगड़ गई। ससुरालीजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की संदिग्ध मौत होने पर सूचना थाना सौरिख भेज दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। ससुरालीजन ने रेखा देवी के बीमार रहने की बात कह कर पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर काफी देर तक पुलिस से नोकझोंक होती रही। पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने की जिद पर अड़े थे, वहीं ससुरालीजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रहे थे। प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महिला से जुड़ा मामला होने की वजह से पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझाया। इसके बाद ससुरालीजन तैयार हो गए। रेखा देवी के तीन बेटे ऋषभ, रिषी व हर्ष हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि ससुरालीजन को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी