हवा ने बदली दिशा, आंधी के साथ बरसा पानी

जागरण संवाददाता कन्नौज मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और आंधी के साथ पानी गिरा जिससे लोगो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 08:12 PM (IST)
हवा ने बदली दिशा, आंधी के साथ बरसा पानी
हवा ने बदली दिशा, आंधी के साथ बरसा पानी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और आंधी के साथ पानी गिरा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से कुछ हद तक निजात मिली। वहीं, जिले के कई हिस्सों में आए चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाई, जिससे कई पेड़ टूट गए तो बिजली की लाइनें भी ध्वस्त हो गईं।

गुरुवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला। तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी। इसी के साथ आसमान में काले बादल घुमड़ आए और तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कई दिन से दक्षिण-पश्चिम हवा चल रही थी, जिसकी वजह से भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप बढ़ गया था। हिमालय की तलहटी में ट्रफ रेखा बनने से विक्षोभ उत्पन्न हो गया और हवा पूर्व की तरफ घूम गई। इसी हवा ने चक्रवात का रूप ले लिया और आंधी के साथ पानी गिरने लगा। छिबरामऊ क्षेत्र में तो आंधी-पानी ने भारी तबाही मचाई। तालग्राम रोड पर स्थित ग्राम पलिया में भारी-भरकम नीम का पेड़ जड़ से उखड़ गया तो बिजली की लाइनें भी टूट गईं, जिससे कई गांवों की बिजली गुल हो गई। यहां आधे घंटे तक तेज बारिश होती रही। मौसम विज्ञानी डा. सुनील पांडेय ने बताया कि हवा के विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक यह बदलाव आया है। ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी से हट रही है, जिससे 11 जुलाई तक मध्य उत्तर प्रदेश व दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।

-----

गुरुवार को मौसम का हाल

अधिकतम तापमान - 36.8 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान - 30.2 डिग्री सेल्सियस

सापेक्षिक आ‌र्द्रता - 61 फीसद

हवा की दिशा - दक्षिण-पूर्व

हवा की गति - 53 किमी प्रतिघंटा

वर्षा - 17 मिमी

chat bot
आपका साथी