पत्नी मांगती थी पैसे इसलिए रची अपहरण की साजिश

जागरण संवाददाता कन्नौज पत्नी के पैसे मांगने और कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:50 PM (IST)
पत्नी मांगती थी पैसे इसलिए रची अपहरण की साजिश
पत्नी मांगती थी पैसे इसलिए रची अपहरण की साजिश

जागरण संवाददाता, कन्नौज: पत्नी के पैसे मांगने और कर्ज चुकाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची। स्वजन से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। स्वजन ने पैसे का इंतजाम कर कथित अपहरणकर्ता के बताए युवक को सौंप दिए। पुलिस ने खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को उसके दो साथियों संग गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फिरौती की रकम उसके एक साथी के घर से बरामद कर ली है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मामाभोले निवासी अमरनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका भाई ओमकार पांच मई को उन्नाव के थाना बांगरमऊ के गांव रसूलपुर गया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे उसकी बाइक सदर कोतवाली के गांव डहलेपुर के पुल के पास मिली। मगर उसके भाई का पता नहीं चल रहा। इस पर पुलिस सतर्क हुई और युवक की तलाश में लग गई। अगले दिन ही ओमकार ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी। उसने स्वजन को बताया कि वह बदमाशों की गिरफ्त में है। वह पांच लाख रुपये मांग रहे हैं। भाई के असमर्थता जताने पर उसने फिरौती की रकम घटाकर साढ़े तीन लाख कर दी। स्वजन ने तीन लाख रुपये का इंतजम कर ओमकार के बताए युवक चेतराम को दे दिए। मंगलवार को पुलिस ने ओमकार और उसके दोनों साथियों को पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर अपहरण की साजिश रची। बताया कि वह डहलेपुर में बाइक खड़ी कर मढ़ारपुर गया। यहां से मानीमऊ गया। दिन रात वह सड़क तो कभी गंगा किनारे रहा। बताया कि उसकी पत्नी उससे 70 हजार रुपये मांग रही थी। जबकि एक लोगों का उस पर 40 हजार रुपये कर्ज भी था। इसलिए उसने यह साजिश रची। --------- दोस्त से खुद ही बंधवाएं हाथ-पैर

गांव मढहारपुर निवासी दोस्त चेतराम ने बताया कि मंगलवार को उसकी दुकान पर ओमकार के भाई आए और पैसे देकर चले गए। इसके बाद वह अपने दोस्त रामप्रकाश के साथ ओमकार के पास मानीमऊ क्षेत्र पहुंचे। यहां ओमकार ने बताया कि उसने नाटक रचा था। इसके बाद ओमकार के कहने पर वह कन्नौज ईदगाह पहुंचे। वहां पर ओमकार के कहने पर रामप्रकाश ने उसके हाथ पैर बांध दिए। इसके बाद यहां से चेतराम बाइक से दोस्त के साथ घर आ गया। उसने बताया कि उसने पैसे अपने घर में रख लिए थे। मंगलवार को वह गांव में था, जहां से पुलिस उसे पकड़ लाई। ------ आर्थिक तंगी में था। इसलिए उसने अपहरण की साजिश रची। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया है। फिरौती की रकम को उसके दोस्त के घर से बरामद कर लिया गया है। -प्रशांत वर्मा, एसपी

chat bot
आपका साथी