मतदान आज, 1,842 बूथों पर पहुंचीं पार्टियां

जागरण संवाददाता कन्नौज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान सोमवार को होगा। आठ विकास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:01 PM (IST)
मतदान आज, 1,842 बूथों पर पहुंचीं पार्टियां
मतदान आज, 1,842 बूथों पर पहुंचीं पार्टियां

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान सोमवार को होगा। आठ विकास खंड के 833 केंद्र के 1,842 बूथों पर गांव की सरकार बनाने के लिए 11,24,763 मतदाता वोट डालेंगे। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। रविवार को पीठासीन, मतदान प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी की पोलिंग पार्टी को पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों से रवाना किया गया। रवानगी सात स्थानों से ब्लाकवार की गई। सभी जगह से 1842 बूथों पर 7,368 कार्मिक भेजे गए, जबकि 184 पार्टियां में 736 यानी दस फीसद कार्मिक रिजर्व रखे गए हैं, जो ब्लाकों पर रहेंगे और जरूरत पड़ने पर ड्यूटी करेंगे। नवीन मंडी से जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार व छोटेलाल की उपस्थिति में कन्नौज सदर के लिए 240 व गुगरापुर ब्लाक पर 95 पार्टी भेजी गईं। इससे पहले यहां लगी टेबल पर उपस्थिति दर्ज कराने से लेकर मतदान सामग्री, मतपेटी व प्रपत्र समेत बस्ता दिया गया। शाम को बूथों पर पहुंचकर कार्मिकों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपस्थिति दर्ज कराई। तहसीलदार अरविद कुमार व प्रभारी बीडीओ धर्मेंद्र यादव निगरानी करते रहे।

कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

नवीन मंडी में कोविड नियमों का पालन नहीं हुआ। तमाम अव्यवस्थाएं रहीं। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। काउंटरों पर प्रपत्र चुनाव सामग्री लेने के लिए मारामारी रही। सामग्री मिलने के बाद कार्मिक आपस में सटकर बैठे रहे। तमाम बिना मास्क के रहे। वहीं, पानी व इज्जतघर के पर्याप्त इंतजाम नहीं रहे। तेज धूप व गर्मी के कारण टीनशेड के नीचे कार्मिक बेहाल हो गए।

जहां से रवाना वहीं आज जमा होंगी पेटी

कन्नौज व गुगरापुर की पार्टी नवीन मंडी कन्नौज, जलालाबाद की बीडी तिवारी इंटर कॉलेज, तालग्राम की एसजीआर महाविद्यालय निकवा, छिबरामऊ की निगम मंडी पश्चिमी बाईपास, सौरिख की गंगासिंह महाविद्यालय सुल्तानपुर, उमर्दा की स्वामी गिरीशानंद महाविद्यालय तिर्वा व हसेरन की महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मढ़पुरा से पार्टी रवाना हुई। इन्हीं परिसरों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मतदान के बाद यहां पेटी जमा होंगी। मतगणना भी दो मई को इन्हीं स्थलों पर होगी।

इन ब्लाकों पर इतने बूथ

ब्लाक ग्रापं बूथ

कन्नौज 84-240

जलालाबाद 35-132

गुगरापुर 23-95

तालग्राम 67-250

छिबरामऊ 96-315

सौरिख 68-237

उमर्दा 90-403

हसेरन 36-170

इन पदों के लिए पड़ेंगे वोट

ग्राम प्रधान

ग्राम पंचायत सदस्य

जिला पंचायत सदस्य

क्षेत्र पंचायत सदस्य पहचान के लिए इनमें से कोई एक विकल्प जरूरी उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि पहचान के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, पैनकार्ड, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक व पोस्ट आफिस की फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख या पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड आदि, अद्यतन फोटोयुक्त किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धा पेंशन आदि, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से आश्क्त होने का प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत निर्गत फोटोयुक्त जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र व राशन कार्ड समेत 17 विकल्प हैं, इनमें किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी