कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, 120 बरातियों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता कन्नौज कोरोना की गाइड लाइन का पालन न करना दूल्हे के पिता को भारी पड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:13 PM (IST)
कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, 120 बरातियों पर मुकदमा
कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, 120 बरातियों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना की गाइड लाइन का पालन न करना दूल्हे के पिता को भारी पड़ गया। प्रशासन से बिना अनुमति लिए 120 बरातियों की भीड़ इकट्ठा कर ली, जब पुलिस रोकने गई तो बरातियों ने बहस कर दी। पुलिस ने महामारी एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शासन से बरात के लिए केवल 50 लोगों की ही अनुमति है, फिर भी लोग नियमों को दरकिनार कर विवाह समारोह आयोजित कर रहे हैं। शहर में जीटी पर गैस एजेंसी क्रासिग के समीप एक निजी होटल में एक वैवाहिक कार्यक्रम था, जिसकी अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। जानकारी पाकर सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी व उपनिरीक्षक निसारुद्दीन खान पुलिस बल के साथ होटल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक होटल के अंदर करीब 120 बराती जमा थे, जिसमें कोई भी मास्क नहीं लगाए था और न ही कोई शारीरिक दूरी का पालन कर रहा था। पुलिस ने आयोजकों से जब भीड़ को हटाने के लिए कहा तो वह बहस करने लगे तथा भीड़ को कम करने से मना कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माने तो दारोगा ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। एसपी प्रशांत वर्मा के निर्देश पर चौकी प्रभारी ने आयोजक रामदास परिहार निवासी गुरसहायगंज को नामजद करते हुए 120 अज्ञात बरातियों के खिलाफ महामारी एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बरात की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने तथा अनुमति न होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी