अधूरी सफाई होने पर ग्रामीण नाराज

गुरसहायगंज विकास खंड तालग्राम के रौतामई गांव में ग्राम पंचायत सचिव ने जेसीबी से नाले की सफाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:47 PM (IST)
अधूरी सफाई होने पर ग्रामीण नाराज
अधूरी सफाई होने पर ग्रामीण नाराज

गुरसहायगंज: विकास खंड तालग्राम के रौतामई गांव में ग्राम पंचायत सचिव ने जेसीबी से नाले की सफाई का कराई। राजेश कश्यप के मकान से जूनियर हाईस्कूल तक बना नाला जो पूरी तरह से चोक हो गया था। पंचायत राज अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत अधिकारी शशांक कुमार ने जेसीबी से सफाई कराई। आशुतोष कश्यप, ब्रजराज कश्यप, मनोज कश्यप, अंशुल कश्यप, आशीष कश्यप, कृष्ण पाल वर्मा, जुगल किशोर का आरोप है कि जेसीबी से नाले की अधूरी सफाई की है। ग्राम पंचायत अधिकारी का कहना है कि नाले की सफाई तथा अन्य स्थानों की सफाई का कार्य अभी पूरा नहीं किया गया है।-संसू पूर्व सभासद व उसके भांजे को पीटा

गुरसहायगंज: नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी पूर्व सभासद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने भांजे विकास राठौर के साथ बाइक पर सवार होकर रामगंज की ओर जा रहा था। तभी नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सत्यम, बीके, कारन और विकास ने रंजिश में मारपीट कर घायल कर दिया। बचाव में भांजे विकास को पीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।-संसू

गड्ढे के कारण आए दिन घायल हो रहे राहगीर

गुरसहायगंज: नगर के मोहल्ला आजाद नगर काली देवी संपर्क मार्ग पर जल विभाग के द्वारा कुछ दिन पूर्व पानी की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण गड्ढा खोदकर उसे सही किया गया था। विभाग के कर्मियों के द्वारा लापरवाही से गड्ढे को पूरी तरह से नहीं भरा गया। जिसके कारण आए दिन गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने पालिका प्रशासन से गड्ढों को सही तरीके से भरवाकर बंद कराए जाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष धीरेंद्र आर्य का कहना है कि जल्द ही गड्ढों को सही करवा कर लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी। चार किसानों ने 167 कुंटल धान बेचा

गुरसहायगंज: 15 अक्टूबर से नगर के रामगंज स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड में किसान धान बेचने के लिए नहीं पहुंच रहे थे। गुरुवार को चार किसानों ने अपना धान बेचकर समिति का खाता खोल दिया। क्रय विक्रय समिति के सचिव राम नरेश द्विवेदी ने बताया कि 1868 रुपये प्रति कुंतल की दर से किसानों का धान केंद्र द्वारा खरीदा जा रहा है। किसानों का पंजीकरण पहले ही कर लिया गया था। अब उनके खातों में पीएमएस द्वारा भुगतान किया जाएगा।-संसू महिला सफाई कर्मियों को ईओ ने किया सम्मानित

गुरसहायगंज: पालिका कार्यालय में मिशन शक्ति गोष्ठी में अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकार को समझें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही महिलाओं व छात्राओं के लिए बनाए गए कानून की जानकारी हासिल करें। गोष्टी में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर हर्षिता गोयल ने महिला सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक आरपी सिंह, वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार प्रजापति, अशोक कुमार शर्मा, राजू वर्मा, जिलेदार सिंह, प्रसनजीत मिश्रा, मनोज तिवारी, अशोक कुमार, राजन वर्मा, दीनानाथ, जेपी मिश्रा एवं महिला सफाई कर्मी मौजूद रहे।-संसू ट्रैक्टर चोरी, पीड़ित ने दिया प्रार्थना पत्र

गुरसहायगंज: तेराजाकेट सराय प्रयाग के निकट अंबर ईट भट्टा पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ खड़ा हुआ था। बुधवार की देर रात चोर ट्रैक्टर ट्राली लेकर कर भाग गए। चौकीदार ने भट्टा स्वामी को सूचना दी। गुरुवार को भट्टा स्वामी सोनू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी सराय प्रयाग आरके मिश्रा ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। ट्रैक्टर अभी बरामद नहीं हो सका है।-संसू दबंगों ने महिला को पीटा

गुरसहायगंज: क्षेत्र के ग्राम तिलकिया निवासी कंचन सिंह ने बताया कि परिवार के जवाहर, मनोज, मदनलाल, विजय ने विवाद को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।-संसू

chat bot
आपका साथी